
चिकित्सक ने पेशे को किया शर्मसार, महिला मरीज से दुष्कर्म
चिकित्सक ने पेशे को किया शर्मसार, महिला मरीज से दुष्कर्म -अस्पताल में भर्ती महिला के साथ किया दुष्कर्म, चिकित्सक फरार, पुलिस कर रही है छानबीन मथुरा । फरह में एक महिला ने चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाए हैं, पीड़ित महिला की ओर से थाना फरह पर इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है, महिला की तरफ से आरोप लगाया गया है कि फरह में स्थित चिकित्सालय के चिकित्सक ने रात के समय नशे की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया, महिला पेट में दर्द की शिकायत होने पर अपने परिजनों के साथ चिकित्सक को दिखाने के लिए पहुंची थी, इसके बाद चिकित्सक ने महिला को अस्पताल में भर्ती कर लिया । रात के समय चिकित्सक की नीयत खराब हो गई और उसने महिला को नशा कराने के बाद रात के सन्नाटे का लाभ उठा कर महिला के साथ गंदी हरकत कर दी, नशे की स्थिति में वह चिकित्सक का विरोध नहीं कर सकी, डर की वजह से उसने घटना का जिक्र भी किसी ने नहीं किया। सुबह चाय लेकर जब महिला को बेटा अस्पताल पहुंचा तो महिला ने घटना से अवगत कराया। बेटे ने महिला डायल 112 पर पुलिस को घटना की सूचना दी। स्वास्थ्य विभाग ने भी घटना से हड़कंप मच गया। आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एसआरडी पॉलीक्लिनिक नामक इस चिकित्सालय पर सील लगा दी है, स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया है कि यह चिकित्सालय रजिस्टर्ड नहीं है और चिकित्सक भी झोलाछाप है, सूचना पर सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला के बयान लिये, ईधर फरह के चिकित्सा अधीक्षक रामगोपाल ने आरोपी चिकित्सक के क्लीनिक को सील कर नोटिस चस्पा कर दिया है, सीएचसी अधीक्षक रामगोपाल ने बताया कि महिला को चिकित्सीय परीक्षण के लिये जिला अस्पताल मथुरा भेजा गया है ।