बाल विवाह मुक्त जनपद का लिया संकल्प, किया जा रहा जागरूक
बाल विवाह मुक्त जनपद का लिया संकल्प, किया जा रहा जागरूक
-जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल के बच्चों द्वारा गुरुवार को निकाली गई रैली
मथुरा । बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति से समूच समाज आज भी ग्रसित है, समाज के वह हिस्से भी इस कुरीति से अछूते नहीं हैं जिन्हें तथाकथित सभ्य समाज का दर्जा प्राप्त है, कई बार शिक्षित परिवारों में भी इस तरह की घटनाएं सामने आती रही है, जस्टिस फॉर चिल्ड्रन एंड वूमेन सोसायटी ने बाल विवाह मुक्त मथुरा का संकल्प लिया है, अभियान में समाज तक विभिन्न तबकों को जोड़ा जा रहा है, गुरुवार को बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल के बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई ।
जस्टिस फॉर चिल्ड्रन एंड वूमेन सोसायटी के अध्यक्ष एवं किशोर न्याय बोर्ड मथुरा के सदस्य सतीश चंद्र शर्मा ने बताया कि कम उम्र में बच्चों की शादी कर देने से उनके स्वास्थ्य, मानसिक विकास और खुशहाल जीवन पर असर पड़ता है, बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई, इस दौरान बच्चों के हाथ में नारे लिखी तख्ती "कम उम्र में करना शादी, बच्चों के जीवन की बर्बादी" "चलो अब शुरुआत करें बाल विवाह बंद करें" "लोगों में जागरूकता लाना है बाल विवाह मिटाना है" जैसे नारे लगाते हुए आम जनता को जागरूक किया गया, अभियान से समाज के विभिन्न वर्गों को जोडा जा रहा है, रैली में बाल कल्याण समिति न्यायपीठ सदस्य सीमा शर्मा, कु0 कुमकुम राजपूत, निशा राजपूत, प्रीति राजपूत, गौरी, मोनू, पीयूष एवं सैकड़ों बच्चे मौजूद रहे ।