आगरा कमिश्नर ने खींचा मथुरा जनपद के विकास कार्यों का खाका
आगरा कमिश्नर ने खींचा मथुरा जनपद के विकास कार्यों का खाका
-मण्डलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने बैठक में 21.21 करोड़ के विकास कार्य किये स्वीकृत
-ब्रज में अब पर्यटकों की सुविधाओं पर दिया जा रहा जोर, सरकार के मंशानुसार होंगे कार्य
-मथुरा में जल्द मिलने लगेगी गोल्फ़ कार्ट सहित कई दूसरी सहूलियतें, कार्य योजना हुई तैयार
मथुरा । ब्रज में अब पर्यटन बढाने के साथ ही पर्यटकों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के सभागार में मंडलायुक्त की अध्यक्षता में नगरीय अवस्थापना विकास निधि की बैठक संपन्न हुई, बैठक में मथुरा वृंदावन को स्वच्छ, सुंदर एवं विकसित शहर बनाने के लिए 21.21 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्य अनुमोदित किये गये जिसमें ब्यूटीफिकेशन, आकर्षक लाइटिंग, जगह जगह हरियाली, फांउटेन लगाने के साथ ही कई मॉडल रोड़, लाइट एंड साउंड शो, फूड हब के अलावा शहर की समस्त ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक धरोहरों से रूबरू कराने के लिए शानदार म्यूजियम इत्यादि के प्रस्ताव अनुमोदित किये गये ।
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष को नगर निगम, पर्यटन एवं सहभागिता इत्यादि विभागों के साथ तालमेल बैठाते हुए सभी प्रस्तावों को जल्द अमल में लाने के लिए कहा, मथुरा, वृंदावन एवं गोवर्धन में पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 20 गोल्फ कार्ट खरीदे जायेंगे जिसकी लागत लगभग दो करोड़ होगी, इतना ही नहीं विभिन्न स्थलों पर 60 लाख की लागत से ई बाइक स्टैंड का निर्माण भी किया जायेगा, जवाहर बाग में लाइट एंड साउंड शो का प्रस्ताव भी अनुमोदित किया गया, वृंदावन में एक म्यूजियम बनाने का भी प्रस्ताव अनुमोदित किया गया, जहां आने वाले श्रद्धालु व पर्यटक मथुरा एवं वृंदावन से जुड़ी समस्त ऐतिहासिक सांस्कृतिक एवं धार्मिक धरोहरों को एक छत के नीचे ही देख सकें एवं बृज क्षेत्र से जुड़ी इतिहास की जानकारी पा सकें, मथुरा वृदांवन को जोड़ती हुईं पांच मॉडल रोड़ बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया, इन मॉडल रोड़ पर खूबसूरत लाईटिंग, ब्यूटिफिकेशन, हरियाली विकसित करने, जगह-जगह आकर्षित आकृतियां लगाई जायेंगी, बैठक में मथुरा वृदांवन विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष नगेन्द्र प्रताप, सीडीओ मनीष मीना, नगर आयुक्त अनुनय झा, विकास प्राधिकरण सचिव राजेश कुमार, विशेष कार्य योजना अधिकारी एवं पर्यटन विभाग से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे ।