एक ही संकल्प एक ही नारा, हर वार्ड में कमल है खिलाना
एक ही संकल्प एक ही नारा, हर वार्ड में कमल है खिलाना
-भाजपा की बैठक में बूथ स्तर पर मजबूत प्रचार प्रसार की तय हुई रणनीति
मथुरा । भाजपा के ब्रज क्षेत्र सह मीडिया प्रभारी इंजीनियर वीरभान सिंह चौधरी ने बताया कि "एक ही संकल्प एक ही नारा, प्रत्येक वार्ड में कमल खिले हमारा", प्रत्येक शक्ति केंद्र पर पार्टी के कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहे हैं, हर संभव प्रयास है कि लाभार्थी के संपर्क में आना और प्रत्येक लाभार्थी से संपर्क किया जा रहा है, मथुरा जिले के सभी वार्डों में कमल का फूल खिलने जा रहा है, महापौर भारी मत के साथ भाजपा का ही होगा ।
सेक्टर संयोजक रवि कुंतल ने कहा कि हमारी बूथ कमेटियां शक्ति केंद्र हैं, ब्रज प्रदेश प्रभारी इंजीनियर बीरबल सिंह चौधरी ने कहा कि हर वार्ड में कमल खिलाने जा रहा है, अनूप पाल एड. एवं सोशल मीडिया प्रभारी जितेंद्र चौधरी ने कहा कि "भाजपा सबका साथ सबका विकास" के सिद्धांत पर कार्य करती है, पूर्व मंडल अध्यक्ष महताब कुंतल ने कहा कि भाजपा प्रत्येक बूथ पर जीतेगी एवं महापौर हमारा होगा, जिले में नगर निगम में भाजपा का परचम लहरायेगा, बैठक में भूरी सिंह कुंतल, निरंजन सिंह कुंतल, संतोष प्रधान, हाकिम सिंह राणा, देशराज सेठ, शैलेंद्र, महेंद्र डॉ0 आरती चौधरी, हार्दिक चौधरी, बदन प्रधान, नेपाल सिंह, प्रधान रोहतांग सिंह, रोली नौहवार, कमल भाटिया आदि लोग उपस्थित रहे ।