बाजना बिजलीघर पर भाकियू टिकैत ने किया प्रदर्शन

बाजना बिजलीघर पर भाकियू टिकैत ने किया प्रदर्शन
-भाकियू ने कार्यालय पर तालाबंदी कर बिजली विभाग को दी चेतावनी 
       मथुरा । भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने जनपद के बाजना बिजली घर पर प्रदर्शन कर तालाबंदी करते हुए किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की, यूनियन के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री चौधरी करुआ सिंह, देवेंद्र कुमार रघुवंशी, महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी ने कहा कि नौहझील ब्लॉक के गांव भरतिया में प्रधान बीना देवी के मकान के ऊपर से 11 हजार की विद्युत लाइन निकल रही है जिसकी छत से दूरी एक फुट भी नहीं है, इस लाइन से कई बार दुर्घटना हो चुकी हैं । 
    उन्होंने कहा कि प्रधान बीना देवी इसकी चपेट में आई, उनको गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, उससे पहले भी कई घटना हो चुकी हैं, कई बार विद्युत विभाग को अवगत कराने के बाद भी विद्युत विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है, किसान संगठन इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता है जिसके तहत बाजना बिजली घर का घेराव कर तालाबंदी की गई है, एसडीओ बाजना के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ, भाकियू टिकैत ने कहा कि एक हफ्ते के अंदर विद्युत विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो कार्यकर्ता बाजना बिजलीघर पर अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, देवेंद्र सिंह पारसोली, डॉ0 चेतन नौहवार, राजवीर नेताजी, राकेश चौधरी, प्रदीप जरेलिया, डॉ0 विजय पाल सिंह, वीरपाल मिठोली, प्रेम सिंह, मोहनवीर सिंह,  चुनमुन चौधरी, प्रेमचंद चौधरी आदि मौजूद थे ।

 

Advertisement
Advertisement
About Loktantra

भारत दुनियाभर का एक मात्र ऐसा लोकतांत्रिक देश है जो जनसंख्या एवं क्षेत्रफल के आधार पर एक अहम स्थान रखता है हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था भी बेमिसाल है यहां ग्राम ,मोहल्ला स्तर से लेकर जनपद, प्रदेश व देश स्तर पर लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित है। राज्य व केंद्रीय शासन द्वारा देश के प्रत्येक जनता की समस्याओं का ध्यान रखते हुए प्रशासनिक व्यवस्थाएं क्रियान्वित की जाती हैं |लोकतंत्र का आगाज उसी लोकतंत्रिक व्यवस्था की कड़ी के रूप में प्रत्येक नागरिक की आवाज का आगाज करते हुए समाचार प्रसारित कर शासन प्रशासन तक समस्याओं को प्रदर्शित कर व शासन-प्रशासन की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने में सजग है।

Total Users: 427428
Get In Touch

Office : faujadar market, opp. Patiram mandir, sonkh road, krishna nagar, mathura-281004

7417674275

[email protected]

Copyright ©2024 InzealInfotech. All rights reserved.