शिवा ने किया मेधा मंथन शतरंज चैलेंजर ऑल इंडिया कप पर कब्जा
शिवा ने किया मेधा मंथन शतरंज चैलेंजर ऑल इंडिया कप पर कब्जा
-बीएसए कॉलेज में प्रांगण में किया गया मेधा शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन
मथुरा। जिला क्रीड़ा भारती मथुरा, चौधरी चैस क्लब एवं मथुरा स्पोर्ट्स स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मेधा मंथन शतरंज चैलेंजर्स ऑल इंडिया कप का आयोजन बीएसए कॉलेज में प्रांगण में किया गया, इस प्रतियोगिता में 300 से ज्यादा खिलाडियों ने भाग लिया जिसमें शिवा गौतम ने प्रथम स्थान प्राप्त करके एक लाख रुपये की इनामी राशि जीती, बीएसए कॉलेज के प्राचार्य ललित मोहन शर्मा ने बताया कि इस तरह के आयोजन बीएससी कॉलेज में होते रहते हैं ।
(32).jpg)
सचिव कन्हैया गुर्जर ने बताया देशभर से 300 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभा किया, बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवा गौतम मथुरा ने एक लाख रुपए की इनामी राशि जीतने में सफलता प्राप्त की, द्वितीय स्थान पांडे राज महाराष्ट्र 50 हजार इनामी राशि, कृतज्ञ सिंह द्वारा 40 हजार रुपये जीकर तीसरा स्थान प्राप्त किया गया, टूर्नामेंट में 10 लाख 11, हज़ार 111 रुपए की राशि विजेता खिलाड़ियों में बांटी गयी ।
(25).jpg)
प्रतियोगिता में 1500 से 1600 वर्ग की कैटेगरी में प्रथम स्थान अब्दुल अभिषेक द्वितीय स्थान रेवांश विद्या तृतीय स्थान अयान सिंह चौथा स्थान आर्यन जैन ने हासिल किया, 1500 से 1400 कैटिगरी वर्ग में केशव सिंगल योगेश कुमार गुप्ता शोएब अहमद प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे एवं बेस्ट मथुरा में प्रथम स्थान शिवम चौधरी द्वितीय स्थान विनोद चतुर्वेदी तृतीय स्थान आदेश चतुर्वेदी तथा बेस्ट यूपी के रूप में प्रथम स्थान गब्बर द्वितीय स्थान गौरांग गोयल तृतीय स्थान विजय सिंह मौर्य तथा बेस्ट वेतन एवं 55 आयु वर्ग में तुलसीराम कुमार ने प्रथम हरमिंदर सिंह दिल्ली तो सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव दिल्ली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा महिला आयु वर्ग में प्रथम स्थान हिताक्षी लालवानी द्वितीय स्थान संचित यादव यूपी तृतीय स्थान शुक्ला सुमुखी उत्तर प्रदेश फिजिकली चैलेंज्ड आयु वर्ग में प्रथम स्थान वैभव गौतम दिल्ली द्वितीय स्थान सूर्य प्रताप सिंह में प्राप्त किया ।
.jpg)
बालक आयु वर्ग 9 में प्रथम स्थान हरि सिंह द्वितीय स्थानीय नेक सिंह का ध्यान तृतीय स्थान आयांश फुलर तथा युवक बालक 12 वर्ष में यात्रियां और तमिलनाडु वैभव कर राजस्थान तृतीय स्थान स्वराज नई दिल्ली तथा आयु वर्ग 15 में प्रखर सिंह पंजाब श्रेया जैन दिल्ली तथा तृतीय स्थान आधार पलटा मध्य प्रदेश ने प्राप्त किया बालिका वर्ग आयु वर्ग 9 में तनिष्क ने प्रथम आर्य जैन ने द्वितीय उम्र त्रिवेदी उत्तर प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग बारे में बनोट हंपी ने तेलंगाना प्रथम स्थान यादव संस्कृति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया बालिका आयु वर्ग 15 में प्रथम स्थान खदीजा फातिमा हैदराबाद भनोट सत श्री का तेल लगाना द्वितीय अन्य अवस्थीय उत्तर प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा प्राइस लिस्ट में एक से लेकर 30 रैंक तक प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों को काश राशि व मेडल ट्रॉफी इसी सम्मानित किया गया ।
प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कुशाग्र सिंह द्वारा खिलाड़ियों को मेडल व ट्रॉफी व इनामी राशि देकर सम्मानित किया गया टूर्नामेंट के मुख्य निर्णायक फिड़े आर्बिटर नकुल चौधरी रहे, इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट फेडरेशन की लीगल सचिव जय सिंह चौहान, हॉकी मथुरा संघ के सचिव शैलेश कुमार मिश्रा, क्रीड़ा भारती कोषाध्यक्ष शुभम शर्मा, भूपेंद्र मिश्रा, डीके सिंह, अमित गौतम, गुलशन पार्षद, मुन्ना मलिक पार्षद, राकेश सैनी, राहुल उपाध्याय फीड इंस्ट्रक्टर, यज्ञदत्त चतुर्वेदी, अरुण लाल आदि उपस्थित रहे ।







.jpeg)









