जीएसटी टीम ने कारोबारी के आवास, फैक्ट्री पर की कार्यवाही
जीएसटी टीम ने कारोबारी के आवास, फैक्ट्री पर की कार्यवाही
-वृन्दावन में कैला मसाले के यहाँ कार्यवाही से अन्य फैक्ट्री संचालकों में खलबली
मथुरा । वृंदावन में गुरुवार को आगरा से आई जीएसटी टीम ने कैलाश नगर स्थित कैला मसाले वालों की फैक्ट्री व उनके तराश मंदिर स्थित मकान पर छापा मार कर कार्रवाई की, मिली जानकारी के अनुसार आगरा से आई जीएसटी टीम ने फैक्ट्री के दस्तावेजों और उत्पादों की जानकारी हासिल की ।
कैला मसाले वाले की कैलाश नगर व तराश मंदिर क्षेत्र स्थित फैक्ट्री और आवास के बाहर भारत सरकार लिखी हुई गाड़ियां पहुंची, जीएसटी की टीम ने फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारी और मालिक और उनके परिजनों से पूछताछ की और दस्तावेजों की गहनता से जांच पड़ताल की। कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री में आने जाने वाले लोगो पर रोक लगा दी गई। देर सांय तक टीम की छापेमार कार्रवाई जारी रही।
अधिकारियों की इस अचानक छापेमारी से अन्य फैक्ट्री संचालकों में हलचल मच गई, पहले भी कैला मसाले वाले के यहाँ अन्य विभागों की कार्रवाई वर्ष 2020 और 2021 के अंतर्गत खाद्य विभाग के द्वारा छापामार कार्रवाई की थी, जानकारी के अनुसार जयसिंहपुरा क्षेत्र में करीब ३ दर्जन लोग कूटू के आटे से लोग बीमार हो गए थे जिसके बाद खाद्य विभाग के द्वारा छापेमार करवाई की गई थी, वही होली के समय में भी संबंधित विभाग द्वारा गुलाल में मिलावट की सूचना पर कार्रवाई की गई थी और भी कई बार कई विभागों के द्वारा कई छापामार कार्रवाई की गई है ।







.jpeg)











