सतर्कता जागरूकता सप्ताह का मथुरा रिफाइनरी में हुआ शुभारंभ
सतर्कता जागरूकता सप्ताह का मथुरा रिफाइनरी में हुआ शुभारंभ
-देशभर में पांच नवम्बर तक मनाया जा रहा है सतर्कता जागरूकता सप्ताह
मथुरा । देशभर में 30 अक्टूबर से पांच नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है, इसी क्रम में 30 अक्टूबर को मथुरा रिफाइनरी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उद्घाटन किया गया, कार्यकारी निदेशक अजय कुमार तिवारी ने सभी रिफाइनरीकर्मियों को भ्रष्टाचार की रोकथाम के उद्देश्य से सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद रहे ।
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने ईमानदारी और अखंडता के साथ व्यापार करने के लिए इंडियन ऑयल की सराहना की, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि व्यक्तिगत ईमानदारी सतर्कता का सार है और विभिन्न संस्थानों, संगठनों आदि में उच्च पदों पर बैठे व्यक्तियों पर जागरूकता फैलाने और लोगों को ईमानदारी अपनाने के लिए प्रेरित करने की बड़ी जिम्मेदारियां हैं, कहा कि व्यक्तिगत अखंडता संस्थागत अखंडता की ओर ले जाती है जो एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में हमारा मार्ग सुनिश्चित करेगी ।
बाद में डीएम मथुरा द्वारा सतर्कता रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, यह रथ आसपास के गांवों में सतर्कता का संदेश देगा, इससे पूर्व उप महाप्रबंधक (सतर्कता) मनीष जोशी ने स्वागत भाषण दिया और दैनिक जीवन में सतर्कता के महत्व पर प्रकाश डाला। उद्घाटन समारोह के दौरान, इंडियन ऑयल के अध्यक्ष एसएम वैद्य और निदेशक (रिफाइनरीज) सुक्ला मिस्त्री का संदेश पढा गया, सीवीओ अनंत कुमार सिंह का संदेश वीके आनंद द्वारा पढ़ा गया, मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुकेश शर्मा और ओफिसर्स एसोसिएशन के सचिव रवींद्र यादव ने हिंदी और अंग्रेजी में नागरिक प्रतिज्ञा पढ़ी ।