ऑपरेशन जागृति" : शहर से गांव तक महिलाओं की पारिस्थिति में होगा बदलाव
ऑपरेशन जागृति" : शहर से गांव तक महिलाओं की पारिस्थिति में होगा बदलाव
-श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आश्रम ऑडिटोरियम में एडीजी की मौजूदगी में हुआ शुभारंभ
-आगरा व अलीगढ़ मण्डल के प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों ने लिया कार्यक्रम में प्रतिभाग
मथुरा । नाबालिग उम्र में बालिकाएं "लव अफेयर", "लिव इन रिलेशनशिप" जैसे सेनेरियो में फंस जाती हैं, ऐसी स्थिति से निकलने में अपने आपको अक्षम महसूस करती हैं, इसके अतिरिक्त टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग के चलते महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति साइबर बुलिंग के मामले भी सामने आ रहे है, ऐसी सभी परिस्थितियों में सामाजिक जागरूकता, संवाद शिक्षा व परामर्श की बेहद आवश्यकता होती है ताकि महिलायें एवं बालिकायें इस प्रकार के षड्यंत्रों का शिकार नही बने, भावनाओं में बहकर अपना जीवन बर्बाद नही करें और उन्हें मोहरा बनाकर विवादों का समझौता नही किया जाये, यदि वास्तव में उनके साथ किसी प्रकार का अपराध घटित होता है तो पूरा न्याय मिल सके ।
आगरा जोन स्तर पर सभी जनपदों मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ, एटा, हाथरस व कासगंज में "ऑपरेशन जागृति कार्यक्रम" की कल्पना की गयी है, इस अभियान में आगरा एवं अलीगढ़ मण्डल के सभी जनपदों के शहर से गांव स्तर तक आपसी समन्वय से ऑपरेशन जागृति कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसमें शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महिला एवं बाल विकास, बाल विकास एवं पुष्टाहार, युवा एवं खेल विभाग, सकिय एनजीओ, मनोवैज्ञानिक, काउंसलर्स, चीफ कोर्डिनेटर, पुलिस विभाग आदि कार्यक्रम के लिए यूनीसेफ द्वारा आगरा जोन के दिशा निर्देशन में पूरी कार्य योजना तैयार की गयी है, सम्बन्धित विभागों की भूमिका को भी विस्तृत तौर पर परिभाषित किया गया है ।
प्रथम चरण में तीन माह ऑपरेशन जागृति को संचालित किया जायेगा, महिलाओं, बालक, बालिकाओं के साथ ही उनके अभिभावकों को मनोवैज्ञानिक, काउंसलर द्वारा संवाद स्थापित किया जायेगा, ऑपरेशन जागृति लॉन्चिंग का श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आश्रम ऑडिटोरियम, वृंदावन में शुभारंभ किया गया, महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा एवं उनसे संबंधित जागरूकता के लिए समुदाय स्तर पर सघन आउटरीच प्रोग्राम बुधवार से आगरा जोन उत्तर प्रदेश पुलिस के नेतृत्व में किया गया, कार्यक्रम को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने भी संबोधित किया, संचालन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने किया, अध्यक्षता एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ द्वारा की गई, आईजी आगरा दीपक कुमार, डीआईजी अलीगढ़ शलभ माथुर, आगरा व अलीगढ़ मंडल के सभी एसएसपी, एसपी, सीडीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।