गांजा तस्करी के आरोप में दो अभियुक्त गिरफ्तार
गांजा तस्करी के आरोप में दो अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस ने किया बंद बॉडी के कंटेनर से 63 किलो गांजा बरामद
मथुरा । थाना कोसीकलां पुलिस टीम ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करों से 63 किलो गांजा जब्त किया है, पुलिस ने दो लोगों को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है, गांजे की तस्करी बन्द बाडी कन्टेनर ट्रक से की जा रही थी, प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलां अजीत सिंह के मुताबिक चौकी क्षेत्र जिन्दल चौराहा में कोसी नन्दगांव रोड पर गस्त व चैकिंग कर रही थी, मुखबिर से सूचना पर सुरवारी बम्बे की पुलिया पर कोसी नन्दगांव रोड पर कोसी से नन्दगांव बरसाना की ओर चैकिंग के दौरान दो नफर अंतराज्यीय गांजा तस्कर सुंदर पुत्र सामल मूल निवासी बाजोता थाना टप्पल जिला अलीगढ हाल निवासी इतवारपुर थाना टप्पल जिला अलीगढ व प्रभात पुत्र वीरपाल निवासी गांव धंशया थाना जेबर जिला गौतमबुद्धनगर को एक बन्द बाड़ी कन्टेनर ट्रक रजिस्ट्रेशन संख्या एचआर 38 यू 5445 में 63.300 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ शनिदेव मंदिर के रास्ते पर हनुमान मंदिर के पास लगे बैरियर से करीब 100 कदम पहले थाना कोसीकलां मथुरा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त सुंदर के विरूद्ध यूपी और हरियाणा में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं प्रभात के खिलाफ भी करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस दोनों आरोपितों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।