
निजीकरण की गर्माहट के बीच ओटीएस में सक्रिय हैं अधिकारी
निजीकरण की गर्माहट के बीच ओटीएस में सक्रिय हैं अधिकारी
-बिजली बिल वसूली के तीसरे और आखिरी चरण में आंकड़े होंगे व दुरुस्त
मथुरा । विद्युत विभाग के निजीकरण की गर्माहट के बीच लाई गई ओटीएस योजना में अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से बकाया वसूली के लिए ऐडी से चोटी तक का दम लगा दिया है, अधिकारी गांव गांव और गली गली दस्तक दे रहे हैं। अब तक करोड़ों का बकाया वसूला जा चुका है। ओटीएस योजना के तीसरे और आखिरी चरण में वसूली के आंकड़ों को और दुरुस्त करने की तैयारी की है। ओटीएस योजना 15 दिसंबर 2024 से लागू की गई है।
अधीक्षण अभियंता शहर सुरेशचंद्र रावत ने बताया, शहरी क्षेत्र में 30 हजार उपभोक्ताओं पर करीब 31 करोड़ का बकाया था। ओटीएस योजना के दोनों चरणों में कुल मिला कर 5240 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है। जिनमें से 1700 लोगों ने किस्त बनवाई हैं बाकी ने पूरा बकाया जमा किया है। अब तक करीब 2 करोड़ 98 लाख की राशि वसूली गई है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद अधिकांश शहरी उपभोक्ता ससमय बिल जमा कर रहे हैं। शहर डीवजन से जुड़े देहात क्षेत्र जैंत, राल, बाटी आदि में विद्युत विभाग के बकायेदारों की संख्या ज्यादा थी, बताया कि उनका इसे क्षेत्र पर ज्यादा जोर हैं।
वहीं देहात क्षेत्र में लगातार कैंप लगाये जा रहे हैं, अब तक विभाग की ओर से लगभग एक सैकडा कैंप देहात क्षेत्र में लगाये गये हैं जिसके अच्छे परिणाम सामने आये हैं, अधीक्षण अभियंता देहात ने बताया, लगभग 220 करोड़ का बकाया चल रहा है, ओटीएस योजना के दोनों चरणों में अब तक 87 करोड़ रूपये उपभोक्ताओं से जाम करा लिए गये हैं जो कुल बकाये का लगभग 22 प्रतिशत है, एक लाख 40 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं जो बिल जमा नहीं कर रहे हैं। एक लाख से अधिक के बडे बकायेदारों की संख्या अच्छी खासी है। अब तक करीब 42 हजार उपभोक्ताओं ने इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि इनमें से 20 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने एक मुश्त पूरा बकाया जमा किया है। एक मुश्त जमा पर अधिक छूट मिल रही है जबकि 22 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने किश्त बनवाई हैं ।
प्रतिदिन देहात डिवीजन में करीब आधा सैकड़ा कैंप लगाये जा रहे हैं। उपभोक्ताओं को लगातार फोन के माध्यम से योजना के बारे में जानकारी दी जा रही है और उन्हें बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है जिन क्षेत्र कैंप लगाये जा रहे हैं वहां कैंप लगाने से पहले मुनादी भी कराई जा रही है जिससे अधिक से अधिक बकायेदार उपभोक्ता कैंप में पहुंच सकें, इस बार ओटीएस योजना को तीन चरणों में पहले आओ पहले पाओं के अधार पर लागू किया गया है, 15 दिसंबर से ओटीएस लागू हुई थी, 15 जनवरी तक दो चरण पूरे हो चुके हैं, आखिरी और तीसरा चरण 16 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा, जो बकायेदार बकाया जमा नहीं कर रहे हैं उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं। विजिलेंस और विभागीय टीमें लगातार कार्यवाही कर रही हैं।