
गौशाला के लिए 11 रूपये किलो भूसा की होगी खरीद, हुआ टैंडर
गौशाला के लिए 11 रूपये किलो भूसा की होगी खरीद, हुआ टैंडर
-निरीक्षण के दौरान सामने आई सच्चाई, डीएम ने जांच बिठाई, मांगी रिपोर्ट
मथुरा । जनपद की गौशालाओं में भूसा खरीद में गडबडझाला हो रहा है, जिलाधिकारी के गौशालाओं के निरीक्षण के दौरान यह सब सामने आयां है। बाजार रेट से दोगुनी कीमत पर भूसा खरीद के टैंडर पास कर दिये गये हैं। बावजूद इसके अभी तक गौशालाओं में भूसा का स्टॉक नहीं किया गया है। चौमुहां की गौशाला के लिए 11 रूपये किलो भूसा खरीद का टैंडर कर दिया। जबकि अभी बाजार में अधिकतम पांच से छह रूपये किलो में भूसा प्रचूर मात्रा में उपलब्ध है।
बुधवार को जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने चौमुहां की गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने साफ सफाई ठीक से रखने के निर्देश दिये, देखा कि गायों के लिए भूसा भी उपलब्ध नहीं है। जिलाधिकारी ने भूसा की जानकारी ली और ईओ से पूछा कि अभी तक भूसा का स्टॉक क्यों नहीं किया गया और टेंडर के अनुसार 11 रुपये किलोग्राम भूसा क्यों खरीदा जाएगा जब मार्केट में 5 से 6 रुपये किलोग्राम भूसा मिल रहा है ।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज वर्मा को निर्देशित किया कि इसकी जांच करें टैंडर कैसे हुआ और 11 रुपये किलोग्राम भूसा न खरीदा जाए। इससे पहले डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा लेने आई नौगांव से पार्वती से बीमारी के बारे में जानकारी ली और अस्पताल के बारे में भी पूछा तथा दवा आदि लेने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने पार्वती से कहा कि अच्छे से दवा लो और जल्दी से स्वस्थ्य हो जाओ, कोई परेशानी हो तो अवगत कराना, उन्होंने अस्पताल के विभिन्न अनुभागों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और एमओआईसी संदीप चौधरी को निर्देश दिए कि अस्पताल में सफाई सही नहीं है लग कर साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें। प्रसव के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित करें और ज्यादा से ज्यादा प्रसव अस्पताल में कराएं।