
चौमुंहा तरौली मार्ग का कोसी ड्रेन पुल सालभर से है क्षतिग्रस्त
चौमुंहा तरौली मार्ग का कोसी ड्रेन पुल सालभर से है क्षतिग्रस्त
-रास्ता पूरी तरह बंद, पानी में होकर निकले को मजबूर हैं किसान व आमजन
मथुरा । चौमुहां तरौली मार्ग पर स्थित कोसी ड्रेन का पुल एक वर्ष से क्षतिग्रस्त है। इससे आवागमन पूरी तरह से ठप है। किसान जान जोखिम में डाल कर ड्रेन के पानी में घुस कर दूसरी तरफ खेतों तक पहुंच रहे हैं। दस किलोमीटर के फेर से अन्य रास्तों से अपने ट्रैक्टर आदि को लेकर पहुंच रहे हैं। इससे किसानों एवं ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
पीड़ित किसानों का आरोप है कि वे कई बार प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं, मगर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। किसान सभा के जिलामंत्री द्वारकाधीश यादव ने बताया कि चौमुंहा से तरौली के लिए यह मार्ग काफी मुफीद है। यहां से तरौली की दूरी पांच किमी है, जबकि अकबरपुर होकर आठ किमी है। किसी ड्रेन का पुल टूट जाने से लोगों का आवागमन ठप है। पुल पूरी तरह टूट चुका है। एक वर्ष से कोई सुनवाई नहीं हो रही है। रामवीर सिंह, बंटी सिसोदिया, बिज्जो, ओमवीर सिंह, कालू पहलवान, कुलदीप सिंह, राधेश्याम आदि ने जिलाधिकारी से पुल निर्माण की मांग की है।