
चोरी की कार स्विफ्ट डिजायर के साथ दबोचे दो आरोपी युवक
चोरी की कार स्विफ्ट डिजायर के साथ दबोचे दो आरोपी युवक
मथुरा। थाना मांट पुलिस ने दो युंवकों को एक कार स्विफ्ट डिजायर व तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों को पुलिस ने चैकिंग के दौरान पकडा है, प्रभारी निरीक्षक थाना मांट जसबीर सिंह के मुताबिक थाना मांट पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कूपगढ़ के पास कच्चे रास्ते पर बने टावर के पास से दीपक उर्फ प्रीतम चरण उर्फ काले पुत्र गोपाल प्रजापति निवासी सरीला थाना सरीला जनपद हमीरपुर उम्र करीब 22 वर्ष व अरुण रिछारिया पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी परारजौनी (पराउवारी) थाना महोकंठ जिला महोबा उम्र करीब 22 वर्ष से चोरी का वाहन कार स्विफ्ट डिजायर रंग सफेद जिसका नम्बर डीएल 8 सीए 5277 व अभियुक्त दीपक से एक पौनिया कारतूस व अभियुक्त अरुण रिछारिया से एक तमंचा 315 बोर व कारतूस बरामद किये है। दोनों पकडे गये अभियुक्तों के साथ विधिक कार्यवाही की गई है।