
निजी फाइनेंस कंपनियों की ठगी के शिकार लोगों ने किया प्रदर्शन
निजी फाइनेंस कंपनियों की ठगी के शिकार लोगों ने किया प्रदर्शन
मथुरा। बुधवार को विभिन्न निजी फाइनेंस कंपनियों में धनराशि जमा करने वाले आम उपभोक्ताओं व एजेंटों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करके जमा की गई धनराशि उक्त कंपनियों से वापस दिलाने और लोगों को गुमराह करके ठगी करने वाली कंपनियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की, पीड़ित लोगों ने राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
प्रदर्शन करने वालों में ठगी के पीड़ित परिवार संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामदेव गौतम, संयोजक मदन लाल आजाद, डॉ0 राधारमन गोला आगरा, लक्ष्मण सैनी, राजवीर सिंह, लायक राम, राजजीत सिंह, भगवान सिंह, जवाहर लाल सैनी, प्रभाकर शर्मा, लाखन सिंह, कुसुम देवी, ओमप्रकाश, रामकिशन, ओमवीर गोला, राहुल, माया, मीरा, रिंकू, प्रेम देवी, लीला, किरन देई, राजकुमारी आदि थे।