
जैंत वाटर वर्क्स परिसर में एमएलसी ने किया पानी की टंकी का शिलान्यास
जैंत वाटर वर्क्स परिसर में एमएलसी ने किया पानी की टंकी का शिलान्यास
मथुरा। जैत ग्राम पंचायत गत वर्ष अप्रैल माह में जैंत वाटर वर्क्स परिसर में हुए भीषण अग्निकांड में पानी की टंकी जलकर खंडहर हो गईं थीं। ग्रामीणों के सामने भयंकर पेयजल संकट व्याप्त है। एमएलसी ठाकुर ओमप्रकाश सिंह ने बताया है कि जल जीवन मिशन के तहत गंगाजल से ग्रामीण की पेयजल समस्या का समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर उमेश प्रताप सिंह एमएलसी प्रतिनिधि, संजय सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, भूपेन्द्र एई जल निगम, हेमन्त सोलंकी जेई जल निगम, अभय सिंह क्यूसी इंजीनियर, टीपीआई फिचनर, आर.के. शर्मा परियोजना प्रबंधक एप्को इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, अनंत कृष्णा वरिष्ठ प्रबंधक एप्को इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, तनुज सारस्वत जेई, एप्को इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, प्रहलाद शर्मा सुरक्षा अधिकारी एप्को इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, प्रदुमन क्वालिटी इंजीनियर एप्को इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड आदि उपस्थित थे।
बृज के प्रमुख तीर्थ स्थल जय कुंड को भी गंगाजल की दरकार है। बेस्ट टूरिज्म विलेज जैंत में स्थित सनातनियों की आस्था के इस पवित्र जय कुंड का जल प्रदूषित हो चुका है। इसी प्रदूषित जल में श्रृद्धालुओं को आस्था की डुबकी लगाने के लिए मजबूर होना पड़ता है, जबकि स्थानीय भक्त लोग आचमन से भी कतराते हैं। विधान परिषद सदस्य ठाकुर ओमप्रकाश सिंह का जैंत पैतृक गांव होने के कारण स्वास्थ्य सुविधाओं से जूझ रहे ग्रामीणों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की उम्मीद लगी हुई है।