
चोरी के वाहनों को खोलकर पुर्जा बेच डालते थे शातिर
चोरी के वाहनों को खोलकर पुर्जा बेच डालते थे शातिर
-दो एक्टिवा स्कूटी, एक मोटरसाइकि व एक कटी हुई स्कूटी बरामद
मथुरा । थाना गोविन्दनगर पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। यह दो पहिया वाहनों को चारी कर उनके कलपुर्जे निकाल कर बेच देता था। इसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, दो एक्टिवा स्कूटी व एक कटी हुई स्कूटी बरामद की गई है, मोटरसाईकिल के पुर्जे व मोटरसाईकिल को खोलने बांधने के उपकरण बरामद किये हैं।
बुधवार को एसआई अरूण कुमार त्यागी चौकी प्रभारी बिरला मंदिर द्वारा मय टीम के शातिर वाहन चोर आदिल उर्फ रोहित पुत्र नूरबक्श अब्बासी निवासी नई मस्जिद के पास राधेश्याम कालौनी थाना गोविन्दनगर उम्र करीब 22 वर्ष को महाराजा सैनी स्कूल के गेट के पास थाना गोविन्दनगर से गिरफ्तार किया, इसकी निशानदेही पर चोरी के वाहन, कटे हुए वाहन वह वाहनों के कलपुर्जे व मोटरसाइकिल को खोलने बांधने के उपकरण बरामद किये गये। जिस समय पुलिस ने कार्यवाही की। मौके पर मौजूद दो अन्य लोग भाग निकलने में सफल रहे जिनकी तलाश की जा रही है। बरामद दो मोटरसाइकिल की चोरी की रिपोर्ट पूर्व में थाने पर दर्ज कराई गई थी।