
अहिल्या बाई के महिला सशक्तीकरण के प्रयास आज भी सार्थक-बबिता चौहान
अहिल्या बाई के महिला सशक्तीकरण के प्रयास आज भी सार्थक-बबिता चौहान
-उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने भाजपा की संगोष्ठी को किया संबोधन
मथुरा । रानी अहिल्याबाई होल्कर के 31 मई को मनाए जाने वाले जन्मदिन को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की संगोष्ठी जिला कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पाण्डे की अध्यक्षता में हुई, बैठक में मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती बबिता चौहान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर ने अपने शासनकाल में समाज में कई महत्वपूर्ण सुधार किए। उनकी न्यायप्रियता, सामाजिक कल्याण के कार्य और महिला सशक्तिकरण के प्रयास आज भी हमें प्रेरित करते हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पाण्डे ने कहा कि रानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर मथुरा जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है, इसको लेकर पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी सौंपी गई, कहा कि गोष्ठियों आदि कार्यक्रमों के जरिये महारानी होल्कर के बारे में जन-जन तक जानकारी पहुंचाई जाएगी। कार्यक्रम संयोजक मुकेश वाष्णेय कहा कि विभिन्न स्थानों पर विद्यालयों और मंदिरों की स्थापना करवाई, जिससे लोगों को शिक्षा और धार्मिक ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिला। कार्यक्रम सह संयोजक मुदिता शर्मा ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा कटिबद्ध है।
जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी ने बताया कि मथुरा जिले के सभी विधानसभाओं में रानी अहिल्याबाई की संगोष्ठी कर उनके विचारों हर युवाओं तक पहुँचाया जाएगा। कार्यक्रम में जिला महामंत्री अनिल चौधरी,देवेंद्र शर्मा, चंद्रवीर सोलंकी, अमन ठाकुर,तरुण सैनी, नमामि गंगे के संयोजक रसिक बिहारी शर्मा,नरेंद्र गौतम, वीरेंद्र शर्मा मनीष ओझा, भूरे सिंह, नरेंद्र ,प्रेम सिंह,शैलेंद्र चौधरी, व अन्य मातृ शक्ति सहित आदि मौजूद थे। संचालन जिला महामंत्री सत्यपाल चौधरी ने किया।