
गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को सिखा रहे आत्मरक्षा के गुर
गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को सिखा रहे आत्मरक्षा के गुर
-टीम सेवार्थ ने किया समर कैम्प का शुभारंभ
-बेटियों को आत्मरक्षा के लिए जागरूक करना मुख्य उद्देश्य
मथुरा। वृंदावन चुंगी चौराहा स्थित गांधी पार्क में वृंदावन के युवाओं द्वारा एक नई सोच के साथ एक टीम का गठन किया गया जिसका नाम रखा गया है टीम स्वार्थ जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में सेवा से जुड़े सभी ऐसे कार्यों को करना है जो समाज के सभी वर्ग के लिए कारगर सिद्ध हो और सभी बृजवासी इन सेवाकार्यों का लाभ ले सके इसी क्रम में आज संस्था द्वारा मार्शल आर्ट समर कैम्प का उद्घाटन किया गया ।
वृंदावन के अलग अलग इलाकों से लगभग १२० बच्चिया ने भाग लिया जिनको जूडो कराटे एवं आत्म सुरक्षा के लिए हुनर का प्रशिक्षण दिया जाएगा ये समर कैम्प पूरे एक महीने चलेगा हित उत्सव चौरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में कैम्प का उद्घाटन, साध्वी माँ ध्यान मूर्ति, उपजिलाधिकारी निशा ग्रेवाल,सीओ सुरक्षा सुमन कन्नौजिया, पार्षद माधवी बघेल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया आईएएस निशा ग्रेवाल ने बताया की इस तरह के आयोजन बच्चों की छुट्टियों को देखते हुए आज के समय बहुत आवश्यक है सभी बच्चो को आत्मसुरक्षा के हुनर सीखना बहुत जरूरी है समाज में इस तरह की जागरूकता है तो हम सभी को मिलकर अन्य स्थानों पर भी ऐसे आयोजन करवाने चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेंद्र सर्राफ, प्रवीण सर्राफ, नवीन सर्राफ, ललित वल्लभ नगार्च, गोविंद खंडेलवाल, मोहन शर्मा, विश्वनाथ गौतम, रसिक वल्लभ, गोपाल खंडेलवाल, घनश्याम सिंह, ट्रेनर ज्ञान प्रकाश, प्रशांत, सतीश सिसोदिया, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, गोकुल शर्मा, जय शर्मा, जितेंद्र ठाकुर, कुशल श्रीवास्तव, गिरधर खंडेलवाल, शुभम दिवाकर, सोमनाथ कश्यप, अर्जुन पंडित, कार्तिक डूबे, प्यारे सैनी, अमित गुडेनिया, अंकित अरोड़ा, दीपक अग्रवाल, श्याम सुंदर शर्मा, माधव अग्रवाल, राजू पार्षद, तरुण बघेल, तरुण मिश्रा, तरुण बघेल, विराट गोला, दीपक ठाकुर आदि उपस्थित रहे ।