
इकलौती बेटी की तलाश में दर दर भटक रहा पिता
इकलौती बेटी की तलाश में दर दर भटक रहा पिता
-17 दिन पहले दर्ज हुई थी नामजद रिपोर्ट, पुलिस नहीं कर सकी बेटी की तलाश
मथुरा । इकलौती बेटी की तलाश में पिता दर दर भटक रहा है। पुलिस सुन नहीं रही, बेटी को ले जाने वाले लोग चुनौती दे रहे हैं। पिता ने अपनी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। एक पखवाड़े से भी ज्यादा का समय गुजरने के बाद भी पुलिस बेटी को बरामद नहीं कर सकी है जबकि बेटी को ले जाने वाले लोग अपनी लोकेशन भी दे रहे हैं और आर्य समाज के कथित शादी प्रमाण पत्र को पिता को उपलब्ध कराकर चुनौती भी दे रहे हैं।
पीड़ित पिता लगातार बेटी की बरामदगी के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहा है लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। घटना थाना जमुनापार क्षेत्र की है। बेटी के पिता का कहना है कि 25 मई को शाम को उनकी बेटी अपनी नानी के यहां आनंदपुरम कॉलोनी यमुनापार में आई थी, वहीं से रात्रि करीब 11.15 बजे जमुना विहार कॉलोनी में किराए पर रहने वाला युवक जो कि गढ़ी आशा थाना मांट मथुरा का मूल निवासी है, बेटी को बहला फुसलाकर अपने अज्ञात साथियों के सहयोग से ले गया 26 मई को थाना जमुनापार में तहरीर दी। इसके बाद यकायक युवक के परिजन भी गायब हो गये। यह लोग मेरी पुत्री के साथ कोई भी संगीत घटना कारित कर सकते हैं। पीड़ित पिता का कहना है कि मेरी इकलौती बेटी है। बेटी इकलौती संतान है सारी संपत्ति हडपने की साजिश है।