
चैन : गिरफ्तार सुनील चेन के अपराधों की लम्बी फेहरिस्त
चैन : गिरफ्तार सुनील चेन के अपराधों की लम्बी फेहरिस्त
-मानव वध का आरोपी कुख्यात सुनील चेन के साथ ठेकेदार भी दबोचा
मथुरा । थाना गोविन्द नगर पुलिस ने सनसनीखेज आपराधिक मानव वध के अभियोग में वांछित 25 हजार के ईनामी अभियुक्त सुनील गुप्ता उर्फ सुनील चेन पुत्र बीडी गुप्ता निवासी गली कानूनगो मण्डी रामदास थाना गोविन्द नगर मथुरा व पप्पू पुत्र ईदू निवासी मोहन नगर बिरला मंदिर थाना गोविन्द नगर को वृन्दावन मार्ग पीएमबी कालेज के पास से गिरफ्तार किया है, दोनों अभियुक्तों पर बीएनएस की धारा 105 के तहत पंजीकृत अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभियुक्त सुूनील चेन के खिलाफ वर्ष 2018 में थाना सुरीर में आईपीसी की धारा 120बी, 201, 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ था ।
रविवार को माया टीला हादसे में दोनों अभियुक्तों पर थाना गोविंद नगर में बीएनस की धारा 105 के तहत पंजीकृत अभियोग पंजीकृत किया गया है, सुूनील चेन के खिलाफ पूर्व में वर्ष 2018 में धारा 120बी, 201, 302 आईपीसी के तहत थाना सुरीर पर अभियोग पंजीकृत हुआ था, 2019 में थाना गोविंद नगर मथुरा में आईपीसी की धारा 363 व 366 और पोक्सो एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत हुआ था, वर्ष 2020 में आईपीसी की धारा 323, 324, 336, 34, 504, 506 के तहत थाना गोविन्द नगर मथुरा रिपोर्ट दर्ज हुई थी, 2024 में आईपीसी की धारा 120बी, 307, 323, 420, 467, 468, 471, 504, 506 के तहत मामला दर्ज हुंआ था, आखिरी अपराध 2025 में धारा 105 बीएनएस के तहत थाना गोविन्द नगर मथुरा पर दर्ज हुआ ।