
वृंदावन : ट्रेफिक प्लान लागू, 15 से 17 अगस्त तक लागू रहेगी व्यवस्था
वृंदावन : ट्रेफिक प्लान लागू, 15 से 17 अगस्त तक लागू रहेगी व्यवस्था
मथुरा । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी अवसर पर वृंदावन में 15 अगस्त की शाम पांच बजे से 17 अगस्त को कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है, कई मार्गों पर वाहनों को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है तो कई मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश को रोका गया है। इसके अलावा वन वे रूट भी कई मार्ग किये गये हैं। अगर जन्माष्टमी मनाने वृंदावन आ रहे हैं तो बिना यातायात की पुख्ता जानकारी के आप परेशानी में फंस सकते हैं। प्रतिबंधित मार्गों में छटीकरा से कस्बा वृन्दावन की ओर भारी व कमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।
छटीकरा वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग स्थल से आगे किसी प्रकार का वाहन नहीं जा सकेगा। वैष्णोदेवी पार्किंग से सभी प्रकार के भारी वाहन बडी बसे एवं छोटी बसें वृन्दावन की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी। रुकमणि बिहार गोलचक्कर से वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे। मथुरा वृदांवन मार्ग पर सौ सैया से आगे सभी प्रकार के (भारी, चार पहिया ) वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। वृन्दावन कट, पानीगांव से वृन्दावन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे।
पानी घाट तिराहे (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग की ओर वृन्दावन के लिए सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। पानीगांव चौराहा से सौ सैया कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे जैत गांव कट से एनएच 19 से तथा परिक्रमा मार्ग कट एनएच 19 से भारी वाहन व हल्के वाहन सुनरख रोड वृन्दावन की ओर कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा। गोकुल रेस्टोरेन्ट व मसानी चौराहा से कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कस्वा वृन्दावन में यातायात व्यवस्था हेतु प्रयोग होने वाली पार्किंग की व्यवस्था में मथुरा से वृन्दावन की ओर आईटीआई पार्किंग, सौ सैया पार्किंग पर वाहन खडे किये जा सकेंगे। सौ सैया से वृन्दावन कट की ओर जाने पर टीएफसी पार्किंग, मण्डी पार्किंग, पवनहंस हैलीपैड के सामने पार्किंग चौहान पार्किंग (पानीघाट तिराहा), एम.वी.डी.ए. पार्किंग, पशुपैठ पार्किंग, पैराग्लाइडिंग पार्किंग, शिवा ढावा पार्किंग पर वाहन खडे कर सकते हैं। वृन्दावन से रामताल रोड की ओर सुनरख मोड प्रेम मन्दिर तिराहा के पीछे पार्किंग व गणेश सिटी पार्किंग पर यह सुविधा दी गई है। इसके अलावा वृंदावन से छटीकरा रोड पर वैष्णो देवी पार्किंग (बसो के लिए), रॉयल भारती मोड पार्किंग, घनश्याम पार्किंग, डीके पार्किंग, मल्टीलेवल पार्किंग व फौजी पार्किंग (मल्टीलेवल के सामने) वाहन खडे कर सकते हैं। अगर आप सौ फुटा से प्रेम मंदिर नंदनवन रोड की ओर से आ रहे हैं तो सिंह पार्किंग प्रेम मंदिर के सामने मोटरसाइकिल के लिए पार्किंग बनाई गयी है। इसी तरह शर्मा पार्किग पर भी मोटरसाइकिल खडी की जा सकती हैं।