
धोखाधड़ी : कंपनी का अधिकारी दबोचा, नकली सोना असली बनाने का है आरोप
धोखाधड़ी : कंपनी का अधिकारी दबोचा, नकली सोना असली बनाने का है आरोप
मथुरा । मुथूट फिनकार्प लिमिटेड शाखा अपर्णा टावर में ग्राहकों द्वारा जमा किये गये असली सोने के गहनों को बदल कर नकली गहने रख देने के आरोपी कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
वांछित अभियुक्त जोगेन्द्र सिंह पुत्र सुरेश सिंह हाल तैनात सीनियर कस्टूमर सर्विस एक्जूकेटिव, ज्वाइंट कस्टोडियन ब्रान्च मैनेजर मुथूट फिनकार्प लिमिटेड शाखा अपर्णा टावर थाना कोतवाली जिला मथुरा मूल निवासी सिंचाई विभाग, केनाल कालौनी, सिविल लाइन्स, हैड पोस्ट आफिस के पास थाना सदर बाजार मथुरा (उम्र करीब 27 वर्ष) को मुथूट फिनकार्प लिमिटेड शाखा अपर्णा टावर, विकास बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया।
मुथूट फिनकार्प लिमिटेड में गिरवी रखे गये आभूषणों में बैक कर्मियों द्वारा फेरबदल कर नकली कर देने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया था। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गय़ी। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 420, 406, 467, 468, 471, 120बी आईपीसी में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। कार्यवाही करने वाली टीम में निरीक्षक सुनील कुमार थाना कोतवाली, एसआई विजय कुमार, एसआई इन्द्रजीत सिंह थाना कोतवाली मथुरा आदि थे।