
नन्दगांव वासी भी राधा जन्म की बधाई देने को हैं उत्साहित
नन्दगांव वासी भी राधा जन्म की बधाई देने को हैं उत्साहित
-बरसाना वासियों द्वारा किया जायेगा नंदगांव वासियों का भव्य स्वागत
मथुरा । श्रीराधारानी की नगरी बरसाना पूरी तरह से राधा जन्मोत्सव के रंग में रंग चुकी है। कस्बे में जगह-जगह धार्मिंक आयोजन किए जा रहे हैं। कस्बे के मंदिर हो या संतों के आश्रम सभी में राधा जन्म की बधाईयों से गुंजायमान हो रहे हैं। यहां के घर-घर में खुशियां छाई हुई हैं, बरसाना के सभी मार्गों को आकर्षक विद्युत सजावटों से सजाया गया है, वहीं नंदगांव वासी भी इस खुशी में शामिल होने के लिए आतुर दिखाई दे रहें, नंद भवन से बाबा नंद की तरफ से बाबा वृषभानजी को राधा जन्म की बधाई देने के लिए शनिवार शाम को पहुंचेंगे जिनका बरसाना वासियों द्वारा स्वागत किया जाएगा ।
राधा जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए देश विदेश से लाखों भक्त लाडलीजी के धाम बरसाना में पहुंचना शुरू हो गए हैं। वहीं भारी संख्या में भिखारियों ने डेरा डाल दिए हैं। नंदभवन से बाबा नंद की तरफ से बधाई लेकर राधाष्टमी की पूर्व संध्या पर शनिवार की शाम साढ़े चार बजे नंदगांव वासी ब्रह्मगिरी पर्वत स्थित श्रीलाडलीजी मंदिर पहुंचेंगे। जहां पर बरसाना वासियों के द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। उसके बाद बरसाना व नंदगांव वासी राधा जन्म की बधाई प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर राधाजी के विशेष श्रृंगार दर्शनों का आयोजन होगा। रात्रि में मंदिर प्रांगण में बंशी चोरी लीला का आयोजन होगा।
30 अगस्त शनिवार को रात्रि ढाई बजे से लाडलीजी मंदिर में राधा जन्म की लीलाओं, नाईन लीला, दाई, मान सवासिन के पदों का गायन होगा। 31 सितम्बर की भोर में चार बजे 27 कुंओं के जल, 27 पेड़ों की पत्तियों, फल, अनाज, मेवा, सैकड़ों मन दूध, दही, शहद, घी, शकर से जन्माभिषेक वेद मंत्रों के साथ सेवायतों से आचार्यगण कराएंगे। मंदिर के सेवायत गोविंद राम गोस्वामी ने बताया कि राधा जन्मोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राधा जन्म दर्शनों के देश विदेश से 20 लाख भक्त श्रीजी के धाम में जुटेंगे, इसके लिए नगर को भव्य विद्युत सजावट से सजाया गया है, नगर के प्रवेश मार्गों पर द्वार बनाए गए हैं, वहीं भक्तों को किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसके लिए प्रशासन के द्वारा तमाम तरह की व्यवस्था की गई है।