
भ्रामक : 197 मंदिरों के अधिग्रहण किए जाने की सूचना
भ्रामक : 197 मंदिरों के अधिग्रहण किए जाने की सूचना
-सरकार का ब्रज के किसी भी मंदिर को अधिग्रहण का नहीं है कोई भी इरादा
मथुरा । ब्रज के किसी भी मंदिर को सरकार अधिग्रहण नहीं करने जा रही है, श्री बांके बिहारी मंदिर को लेकर भी ऐसा कोई इरादा सरकार का नहीं है। ब्रज के 197 मंदिरों का अधिग्रहण किए जाने की सूचना पूरी तरह से भ्रामक है, यह कहना उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह का है ।
उ0 प्र0 ब्रज तीर्थ विकास परिषद कार्यालय में मीडिया से रूबरू होते हुए सीईओ ने कहा कि पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर यह अफवाह तेजी से फैलाई जा रही है कि बिहारीजी के बाद ब्रज के 197 मंदिरों का सरकार द्वारा अधिग्रहण किया जाना है जबकि सरकार या फिर स्थानीय प्रशासन का ऐसा कोई इरादा नहीं है। सरकार किसी भी मंदिर का अधिग्रहण नहीं करेगी। श्री बाँके बिहारी जी मंदिर का भी कोई अधिग्रहण नहीं होने जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बिहारीजी कोरिडोर का निर्माण उच्चतम न्यायालय के आदेश के परिपालन में किया जा रहा है, उपरोक्त वाद में जिला न्यायाधीश ने न्यायालय को अवगत कराया था कि ब्रज के 197 मंदिरों में विभिन्न विवादों के चलते रिसीवर की तैनाती है, इसमें बलदेव, मथुरा, गोवर्धन, वृंदावन, गोकुल, बरसाना, मांट आदि स्थलों के मंदिर शामिल हैँ, इस पर उच्चतम न्यायालय ने ऐसे सभी अधिवक्ता रिसीवरों को हटाने के आदेश दिए थे, इसमें मंदिरों के अधिग्रहण का कोई आदेश नहीं है।
सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि वृंदावन सप्त देवालय सर्किट बनाया जा रहा है। इस पर 18 करोड़ खर्च होंगे। इसमें सप्त देवायलों से जुड़े मार्ग का सौंदर्यीकरण, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, लाइटिंग, बैठने की सुविधा तथा मंदिरों के दिशा सूचक बोर्ड लगाए जाएंगे। इस कार्य पर भी अफवाह फैलाई जा रही है कि सप्तदेवालयों का अधिग्रहण किया जा रहा है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है, सरकार की इच्छा है कि कोरिडोर के माध्यम से श्री बाँकेबिहारी जी के दर्शन के बाद श्रद्धालुजन सप्तदेवालय भी दर्शन को पहुंचे लेकिन इसे लेकर भी बेवजह भ्रान्तियां पैदा की जा रही है ।