
शैक्षिक पत्रिका विद्या दर्पण का किया गया विमोचन
शैक्षिक पत्रिका विद्या दर्पण का किया गया विमोचन
-बाल मन की कल्पनायें लेंगी आकार, समाज को होगा शिक्षा के महत्व का स्मरण-डॉ0 मुकेश अग्रवाल
मथुरा । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मथुरा में पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला बली बलदेव की वार्षिक शैक्षिक पत्रिका विद्या दर्पण का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। विमोचन कार्यक्रम का शुभारम्भ संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ मुकेश अग्रवाल द्वारा माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन करके किया गया।
डॉ0 मुकेश अग्रवाल ने शिक्षकों एवं प्रवक्ताओं को अभिप्रेरित करते हुए कहा कि इस शैक्षिक पत्रिका विद्या दर्पण के माध्यम से बाल मन में विभिन्न कल्पनायें आकार लेंगी और शिक्षक इस पत्रिका के माध्यम से अपने विचारों को अपनी लेखनी के द्वारा अभिव्यक्त कर पाएंगे और समाज को शिक्षा के महत्व से आत्मसात करा पाएंगे, उन्होंने शैक्षिक पत्रिका के सफल और शानदार संपादन के लिए राज्य स्तरीय आई सी टी पुरस्कार प्राप्त शिक्षक शुषेन्द्र मित्तल एवं शिक्षक रवि कुमार शर्मा को बधाई देते हुए, निरंतर नवाचार करते रहने और शिक्षा के क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के उत्प्रेरित किया।
इस अवसर पर डाइट प्रवक्ता गौरव गुंजन, विवेक कुमार, गौरी पांडेय, कुसुमलता, शिखा शर्मा, हरेश कुमार, हिमांशु रावत, सूर्यकांत शर्मा, पीयूष जैन, राज्य स्तरीय संदर्भदाता अमित अद्भुत, शिव कुमार, पूजा चौधरी, माधव चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन मृदुल शर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन शुषेन्द्र मित्तल द्वारा किया गया।