
डीएम कार्यालय पहुंचे नई बस्ती के लोग, बोले हमें तो नाजायज उजाड़ दिया
डीएम कार्यालय पहुंचे नई बस्ती के लोग, बोले हमें तो नाजायज उजाड़ दिया
मथुरा। मथुरा वृंदावन रेलवे लाइन के समीप महानगर की नई बस्ती के निवासी आज गंभीर संकट से जूझ रही है। अपनी समस्या को बताने के लिए आज यहां के निवासी जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे, जहां उन्होंने डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन दिया, बस्ती के निवासियों ने ज्ञापन में कहा कि वे दशकों से यहां रह रहे हैं। उनके पास यहां की जमीन की रजिस्ट्री, बिजली बिल, राशन कार्ड जैसे सभी वैध दस्तावेज मौजूद हैं।
हाल ही में नगर निगम मथुरा-वृंदावन, रेलवे विभाग तथा अन्य संबद्ध संस्थाओं द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना, सीमांकन अथवा पुनर्वास योजना के बस्ती पर बुलडोजर चलाकर सैकड़ों परिवारों को बेघर कर दिया गया। इस कार्रवाई ने संविधान के अनुच्छेद 21 में निहित सम्मानजनक जीवन के अधिकार का घोर उल्लंघन किया है। स्थानीय निवासियों को बार बार मौखिक चेतावनी देकर डरा धमकाकर हटाने का प्रयास किया गया, जिससे क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है।
नागरिकों की मांग है कि इस तरह की चेतावनियों पर तत्काल रोक लगाई जाए और विभागीय सीमांकन, अतिक्रमण निर्धारण और भूमि स्वामित्व से जुड़े दस्तावेज सार्वजनिक रूप से जारी किए जाएं। जिन परिवारों को बेदखल किया गया है, उन्हें अविलंब वैकल्पिक आवास योजनाओं के अंतर्गत पुनर्वास प्रदान किया जाए। वैध दस्तावेज रखने वाले नागरिकों को कानूनी संरक्षण देते हुए उनकी बेदखली पर तत्काल रोक लगाई जाए।