
साधु संतों ने की पूजा अर्चना कर नेपाल में शान्ति की कामना
साधु संतों ने की पूजा अर्चना कर नेपाल में शान्ति की कामना
मथुरा । साध्वी प्रिया किशोरी ने कहा कि नेपाल सनातनी हिंदुओं का राष्ट्र है, वहां पर विधर्मी मानसिकता के लोग उपद्रव कर रहे हैं। नेपाल में इंस्टाग्राम, फेसबुक ऐप को बैन करने के विरोध में नेपाल पर आगजनी और जनहानि की घटनाएं हो रही है। इसको देखते हुए मथुरा में साधु संतों ने यमुना महारानी के पास जाकर भोले बाबा के मंदिर में पूजा अर्चना की और शांति की अपील की।
श्री कृष्ण जन्म भूमि मंदिर मस्जिद केस के मुख्य याचिकाकर्ता दिनेश फलाहारी महाराज ने कहा कि नेपाल में शांति के लिए मंदिर में पूजा अर्चना की गई है और कहा कि मोदी हमारे देश के सनातनी हिंदुओं के गौरव हैं, उनको नेपाल की स्थिति पर नजर बनाए रखना चाहिए, साध्वी प्रिया किशोरी ने कहा कि नेपाल सनातनी हिंदुओं का राष्ट्र है,वहां पर विधर्मी मानसिकता के लोग उपद्रव कर रहे हैं, राजेश पांडे ने कहा कि यह विदेशी षड्यंत्र हो सकता है, भोले बाबा जरूर शांति स्थापित करेंगे।
महामंडलेश्वर रामनारायण गिरी महाराज ने कहा कि भोले बाबा नेपाल में शांति स्थापित करें, हमारी भगवान से यही प्रार्थना है कि सभी सनातनी हिंदू शांति से रहे और खुश रहें, महंत अजय गिरी महाराज ने कहा कि नेपाल में शांति स्थापना बहुत जरूरी है, नेपाल की घटना में अंतरराष्ट्रीय षड़यंत्र हो सकता है, नेपाल में सोशल मीडिया ऐप पर बैन के विरोध में हो रही हिंसा को देखते हुए मथुरा के साधु संतों ने यमुना तट स्थित भोले बाबा मंदिर में पूजा अर्चना कर शांति की प्रार्थना की। संत समाज ने कहा कि नेपाल सनातनी हिंदुओं का राष्ट्र है और वहां शांति बहाल होना जरूरी है। संतों ने आशंका जताई कि यह विदेशी षड्यंत्र भी हो सकता है, उन्होंने भोले बाबा से नेपाल में अमन चैन की प्रार्थना की ।