
बरसाना : गेस्ट हाउस पर विद्युत विजिलेंस ने की छापामारी
बरसाना : गेस्ट हाउस पर विद्युत विजिलेंस ने की छापामारी
-घरेलू व कमर्शियल छह किलोवाट के संयोजन पर की जा रही थी 13 किलोवाट की चोरी
मथुरा । बरसाना कस्बे में कीर्ति मंदिर के पास विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने दो परिसरों पर छापामार कार्यवाही की, यहां करीब 13 किलोवाट की बिजली चोरी पकडी है, दोनों ही परिसरों पर एक ही व्यक्ति के नाम पर विद्युत संयोजन स्वीकृत थे।
प्रेम श्रोतीय पुत्र रामबाबू श्रोतीय निवासी ग्राम बरसाना निकट कीर्ति मंदिर राजकीय पशु चिकित्सालय के पास थाना बरसाना के आवासीय परिसर पर कार्यवाही के दौरान विजलेंस टीम ने 5792 किलोवाट की बिजली चोरी पकडी, इस परिसर पर उपभोक्ता का घरेले दो किलोवाट भार का विद्युत संयोजन स्वीकृत है, मीटर की इनकमिंग केबिल के अतिरिक्त काले रंग के दो तार अवैध रूप से उसी लाइन पर डलकर बिजली चोरी की जा रही थी ।
प्रेम श्रोतीय का यहीं श्रीजी गैस्ट हाउस भी है, गेस्ट हाउस पर कमर्शियल कनेक्शन चार किलोवाट का स्वीकृत है, गैस्ट हाउस में चोरी की बिजली जलाई जा रही थी जिस विद्युत लाइन से मीटर की इनकमिंग केबिल जुड़ी है, उसी लाइन से अवैधरूप से सीधे केबिल डाल कर बिजली चोरी की जा रही थी, विजिलेंस टीम ने यहां 7300 वाट की बिजली चोरी पकडी, घरेलू और कमर्शियल दोनों संयोजन प्रेम श्रोतीय के नाम पर ही स्वीकृत हैं, कार्यवाही करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवर्तन दल शिवकुमार, जेई किशन कुमार सोनकर, आरक्षी हिमांशु चौधरी, मोहित, नितिश कुमार, अर्चना सिंह आदि शामिल थे।