
रूट डाइवर्जन : मथुरा, वृंदावन आने पर हो सकती है दिक्कत
रूट डाइवर्जन : मथुरा, वृंदावन आने पर हो सकती है दिक्कत
राष्ट्रपति के आगमन पर 47 स्थानों पर ट्रैफिक रहेगा पूर्णतः प्रतिबन्धित
मथुरा । अगर आपका गुरूवार को मथुरा या वृंदावन आने का कार्यक्रम है तो बेहद जरूरी होने पर ही आएं न आएं तो ही बेहतर है, महामहिम राष्ट्रपति के आगमन पर मथुरा वृन्दावन में गुरुवार प्रातः से ट्रेफिक डायवर्जन लागू हो जायेगा, पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मथुरा वृन्दावन आगमन में 25 सितम्बर को प्रातः सात बजे से महामहिम के कार्यक्रम की समाप्ति तक वृन्दावन मथुरा की यातायात व्यवस्था बेहद अलग रहेगी।
वृन्दावन नगर में 24 मार्गाे पर जबकि मथुरा शहर में 23 स्थानों पर राष्ट्रपति के आगमन के दौरान ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा, आगरा दिल्ली साइड सर्विस रोड कट से छटीकरा अण्डरपास की ओर, राल तिराहा से छटीकरा अण्डर पास की ओर, निर्फाद नेत्र चिकित्सालय के सामने आगरा दिल्ली साइड सर्विस रोड पर राल तिराहा की ओऱ समस्त प्रकार के वाहन, निर्फाद नेत्र चिकित्सालय के सामने दिल्ली आगरा साइड सर्विस रोड से छटीकरा अण्डर पास की ओर, गरुण गोविन्द गेट से छटीकरा अण्डर पास की ओर, चारधाम गेट के पास मैदान पर लगे वैरियर से छटीकरा अण्डर पास की ओर रॉग साइड आने वाले वाहन वीवीआईपी मूवमेन्ट के समय पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
छटीकरा से कस्वा वृन्दावन की ओर, वैष्णो देवी पार्किंग से सभी प्रकार के भारी वाहन बडी बसे एवं छोटी बसे वृन्दावन की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगी। रुकमणि बिहार गोलचक्कर से वृन्दावन की ओर, सौफुटा तिराहा से अटल्ला की ओर, वृन्दावन कट पानीगांव से वृन्दावन की ओर, पानी घाट तिराहे (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग की ओर, पानीगांव चौराहा से सौ सैया की ओर, ग्राम जैत के पास कट एनएच-19 से रामताल चौराहा एवं सुनरख रोड की ओर सौ सैया तिराहा से मसानी की ओर, केशवधाम चौकी चौराहा से पापडी चौराहा की ओर, पापडी चौराहा से रमणरेती चौकी की ओऱ, हरेकृष्णा ओर्चिड कालौनी तिराहा से बारहघाट की ओऱ, मोक्षधाम केसीघाट वैरियर से सुदामा कुटी परिक्रमा मार्ग की ओर, वीवीआपी मूवमेन्ट के समय परिक्रमा मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे, हरिनिकुंज तिराहा से कालीदेह की ओर, राधारानी टूर एण्ड ट्रैवल्स वैरियर से रमणरेती चौकी से सभी प्रकार के वाहन वीवीआपी मूवमेन्ट के समय पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे, चामुण्डा कट से परिक्रमा मार्ग की ओर तथा कैलाश नगर चौराहा से वृन्दावन की ओर सभी प्रकार के वाहन वीवीआपी मूवमेन्ट के समय पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।