नगर निगम में कार्यरत निजी कंपनी के कर्मचारी की मौत
नगर निगम में कार्यरत निजी कंपनी के कर्मचारी की मौत
-बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे यमुना पुल पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
-जिला चिकित्सालय में साथी कर्मचारियों ने किया हंगामा, जमकर हुई नारेबाजी
मथुरा । नगर निगम क्षेत्र में कूडा निस्तारण के लिए कार्यरत निजी कंपनी के कर्मचारी की बुधवार की सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई, हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे यमुना पुल पर हुई, कर्मचारी को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथी कर्मचारी की मौत की सूचना पर कंपनी में कार्यरत अन्य कर्मचारी बडी संख्या में जिला चिकित्सालय पहुंच गये। कर्मचारियों ने यहां नगर निगम और कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है, दोपहर करीब दो बजे तक कर्मचारी जिला चिकित्सालय में जमे रहे और कंपनी तथा नगर निगम के अधिकारियों का इंतजार करते रहे, मोहन सिंह पुत्र रमेश निवासी सलेमपुर थाना हाइवे जिनी कंपनी में कूड़ा कलेक्शन का काम कर रहा था, साथी कर्मचारियों ने बताया कि प्रतिदिन की तरह वह मोहन सुबह करीब सात कंपनी का ई रिक्शा लेकर निगला था और करीब साढे सात बजे दुर्घटना का शिकार हो गया ।
साथी कर्मचारी राजवीर सिंह ने बताया कि हमारा साथी सुबह सात बजे पार्किंग से वार्ड नम्बर 14 लक्ष्मीनगर के लिए निकला था, वह कूडा कलेक्शन की प्रक्रिया में कार्यरत था, हम चाहते हैं कि नगर निगम और प्राइवेट कंपनी की ओर से 25 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए, एक सरकारी नौकरी दी जाए और बच्चों के लिए आवास मुहैया कराया जाए, जब से कंपनी आई है अनियमितताएं हो रही हैं, कंपनी की गाड़ियां खराब हैं, अधिकांश गाड़ियां कंपनी की हैं, डोर टू डोर कूडा कलेक्शन की सभी गाड़ियां कंपनी की ओर से लगाई गई हैं, गाड़ियों के मैंटीनेंस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, आवश्यक सुरक्षा उपकरण भी मुहैया नहीं कराये जा रहे हैं।







.jpeg)











