एमएसपी : किसानों के घर आकर गैहूं खरीदेगी सरकार
एमएसपी : किसानों के घर आकर गैहूं खरीदेगी सरकार
-खरीद केंद्र पर नहीं पहुंचने वाले किसान के फोन करने गांव में ही पहुंचेगा विभाग
मथुरा । किसान सरकारी खरीद केंद्र पर गेहूं बेचने नहीं जाना चाहते तो कोई बात नहीं लेकिन अब सरकार खुद एमएसपी पर आपकी फसल को खरीदने के लिए किसानों के घर पर पहुंचेगी, किसानों के लिए सरकार कई तरह की पहल कर रही है जिससे कृषकों को होने वाली अनावश्यक परेशानियों से निजात दिलाई जा सके, जनपद में पहली बार मोबाइल खरीद की शुरुआत की गई है जिसके तहत मोबाइल खरीद केन्द्र किसानों की मांग पर गांव पहुंचेगा और एमएसपी पर गैहूं की खरीद करेगा, अभी तक सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीदारी की जा रही रही थी ।
जिला खाद्य वितरण अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि कोई भी किसान जिसके पास 100 क्विंटल गल्ला है वह फोन पर सूचना दे सकता है, इसके बाद मोबाइल टीम गांव पहुंचकर किसान का गल्ला एमएसपी पर खरीदेगी, ग्राम पंचायत में छोटी जोत के कई किसान मिलकर 100 क्विंटल या इससे अधिक गल्ला एकत्रित करते हैं तो भी इसकी खरीद उनके गांव पहुंचकर ही की जायेगी, इससे किसानों को बिचैलियों से भी मुक्ति मिलेगी और मौसम खराब होने या दूसरी किसी वजह से होने वाली परेशानी से भी किसान बच सकेंगे ।
जनपद में 83 क्रय केंद्र खोले गए हैं, जनपद को 93 हजार मीट्रिक टन सरकारी गेहूं की खरीद का लक्ष्य मिला है, एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हुई थी, अभी तक 2278.58 मीट्रिक टन यह लक्ष्य के 2.45 प्रतिशत की ही खरीद हुई है, एक अप्रैल 15 जून तक खरीद होती है, प्रदेशभर में मथुरा जनपद सरकारी खरीद में 14 वें स्थान पर है, 341 किसानों से खरीद हुई है, कम खरीद की वजह बाजार भाव एमएसपी के लगभग बराबर या उससे ज्यादा होना माना जा रहा है, बाजार भाव 2135 से 2175 तक चल रहा है, वहीं 2125 एमएसपी है, एमएसपी पर खरीदे जाने वाले गेहूं का वितरण सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली में किया जाता है, यह गेहूं सार्वजनिक वितरण प्रणाली में बटंता है, खरीद कम होने पर सरकारी वितरण योजना के लिए बाहरी राज्यों से गेहूं मंगाना पड सकता है ।