राजकीय संग्रहालय में तीन दिवसीय चित्रांकन शिविर शुरू
राजकीय संग्रहालय में तीन दिवसीय चित्रांकन शिविर शुरू
-अदभुत चित्रांकन प्रस्तुत करेंगे मथुरा और आगरा के पांच कलाकार
मथुरा । राजकीय संग्रहालय में राज्य ललित कला एकादमी उप्र के सहयोग से तीन दिवसीय चित्रांकन शिविर का शुक्रवार को शुभारंभ मुख्य अतिथि देवकी केशोरैया द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, राज्य ललित कला एकादमी के सदस्य व शिविर के समन्वयक अनिल सोनी व डॉ0 आभा ने बताया कि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के पर 150 फीट लंबे कैनवास पर वंदे मातरम के भावों को चित्रांकन के माध्यम से जीवंत किया जाएगा ।
(70).jpg)
यह चित्रांकन उत्तर प्रदेश दिवस 2026 पर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न आयोजनों के साथ प्रदर्शित किया जाएगा, अकादमी द्वारा प्रदेश के पांच स्थानों पर 30-30 फीट के पांच अलग-अलग चित्र तैयार किए जाएंगे जिन्हें बाद में जोड़कर एक विशाल कैनवास बनाया जाएगा। इस क्रम में मथुरा में चित्रांकन का कार्य राजकीय संग्रहालय में किया जा रहा है। इस विशाल एवं अदभुत चित्र को मथुरा और आगरा के कुल पांच कलाकार मिलकर बनाएंगे, खुशबू उपाध्याय सोनी के मेंटोरशिप में कमलेश्वर शर्मा, कमलेश्वर सिंह, हरिओम सिंह, सुदेश कुमार तथा राहुल कुमार द्वारा यह भव्य चित्र तैयार किया जाएगा ।
(58).jpg)
वंदेमातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के गौरवपूर्ण अवसर पर राष्ट्रभक्ति एवं सांस्कृतिक चेतना को जागृत करने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इस शिविर के माध्यम से देशप्रेम, एकता, भारत माता के प्रति श्रद्धा, स्वतंत्रता संग्राम की भावना एवं राष्ट्रीय गौरव को रंगों में उकेरेंगे, यह आयोजन बच्चों, युवाओं तथा कला प्रेमियों के लिए प्रेरणादायी अवसर होगा, जहाँ वे अपनी रचनात्मकता के साथ-साथ राष्ट्र के प्रति सम्मान और गौरव की भावना को भी व्यक्त कर सकेंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कार भारती ब्रज प्रांत के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सक्सेना व संचालन अनिल सोनी ने किया, कार्यक्रम के मार्गदर्शक नीलम सक्सेना, शिवकुमार गुप्ता, अनूप महेश्वरी थे, कार्यक्रम में मनीष कुमार, प्रशांत श्रीवास्तव, अनितेश वार्ष्णेय, रचना, ज्योति आदि उपस्थित थे।
.jpg)







.jpeg)











