प्रशासन बनाम वकीलों गतिरोध हुआ खत्म, चार तक जारी रहेगा आंदोलन
प्रशासन बनाम वकीलों गतिरोध हुआ खत्म, चार तक जारी रहेगा आंदोलन
-बार एसोसिएशन के हॉल में पहुंचे डीएम और एसएसपी, वकीलों से लिया ज्ञापन
-मथुरा बार एसोसिएशन द्वारा सोमवार तक लिया था हड़ताल करने का ऐलान
मथुरा । जिला प्रशासन और वकीलों के बीच बुधवार से बिगड़ी हुई बात शुक्रवार को आखिर बन ही गई, शुक्रवार को वकीलों के तेवर बेहद ही सख्त थे, बुधवार के घटनाक्रम के बाद मथुरा बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को बार के सेंट्रल हाॅल में बैठक बुलाई थी, बैठक में बार के पदाधिकारी व बडी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे, अधिवक्ताओं के तेवर सख्त थे जिस समय वकीलों की बैठक चल रही थी, डीएम पुलकित खरे व एसएसपी शैलेश पांडे और सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे बार एसोसिएशन के सभागार में पहुंचे और वकीलों से बातचीत की, नाराज वकीलों से बात करने के बाद अधिकारियों ने ज्ञापन लिया ।
बैठक के दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि अगर जिलाधिकारी हाॅल में आकर ज्ञापन नहीं लेते हैं तो प्रशासन के खिलाफ आंदोलन होगा, इसके बाद जिलाधिकारी और एसएसपी वकीलों के बीच पहुंचे, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकरण में जिलाधिकारी का व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण रहा है, सचिव अरविंद सिंह ने बताया कि डीएम ने हापुड़ घटना का ससम्मान ज्ञापन लिया है, अब गतिरोध खत्म हो गया है, उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा ज्ञापन नही लेकर वकीलों का अपमान किया गया, अधिवक्ता पूजा वर्मा ने बताया कि हम अपने दायित्व को समझते हैं, जिला प्रशासन को वकीलों के मान सम्मान पर ठेस पहुंचाने से बचना चाहिए, वकीलों के सम्मान पर आंच आयेगी तो हम सभी एकजुट होकर अपना पक्ष रखेंगे ।
बार एसोसिएशन मथुरा के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने प्रशासन और वकीलों के बीच चल रहे गतिरोध के खत्म होने की बात कही, उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा ज्ञापन लेने के बाद चल रहा गतिरोध खत्म हो गया है, शुक्रवार को बार एसोसिएशन की ओर से बाॅर के हाॅल में वकीलों की बैठक बुलाई गयी, इससे पहले मथुरा बार एसोसिएशन ने सोमवार तक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया था, इसके बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुआ और शुक्रवार को बात बन गई, गुरुवार को रक्षाबंधन की छुट्टी थी, बुधवार को हापुड़ में हुई घटना के विरोध में वकील डीएम को ज्ञापन सौंपने गये थे, डीएम के ज्ञापन लेने नहीं आने के बाद वकील नाराज हो गये थे ।
बैठक के बाद एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ताओं ने मीटिंग के बाद कलेक्ट्रेट पर पैदल मार्च किया, इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा, एलके गौतम, भानू प्रताप सिंह, भगवान सिंह वर्मा, सुनील चतुर्वेदी, मदन गोपाल सिंह, त्रिलोक चंद्र शर्मा, सतेन्द्र परिहार, राजेंद्र माहेश्वरी, गोपाल खण्डेलवाल, मनोज शर्मा, राजकुमार उपाध्याय ने भी अपने विचार व्यक्त किये, शुक्रवार को भले ही जिला प्रशासन और वकीलों के बीच पनपा गतिरोध खत्म हो गया हो लेकिन वकीलों का आंदोलन जारी रहेगा, बार एसोसिएशन के सचिव अरविंद कुमार सिंह की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक हापुड़ के अधिवक्ताओं के साथ हुई घटना को लेकर मथुरा के अधिवक्ता चार सितम्बर तक हड़ताल पर रहेंगे, सचिव ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर मथुरा बार एसोसिएशन द्वारा आंदोलन की अगली रणनीति तय की जायेगी ।