कृपालु चिकित्सालय वं मंडोना रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन को किया सम्मानित
कृपालु चिकित्सालय वं मंडोना रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन को किया सम्मानित
- राज्यपाल ने लखनऊ में हुए कार्यक्रम में मथुरा में टीबी रोगियों को गोद लेने पर दिया जोर
मथुरा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रविवार को राजभवन लखनऊ के गांधी सभागार में आयोजित आयुष्मान भव: सेवा पखवाड़ा समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मथुरा में सबसे अधिक टीबी मरीजों को गोद लेने व क्षय उन्मूलन में बेहतरीन कार्य करने पर जगद्गुरु कृपालु चिकित्सालय एवं मंडोना रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन को सम्मानित किया, यह प्रमाण पत्र चिकित्सालय की डा0 सुपर्णा एवं फाउंडेशन के डायरेक्टर लक्ष्मीकांत गौर ने राज्यपाल के हाथों से ग्रहण किया ।
कृपालु चिकित्सालय की ओर से टीबी रोगियों को गोद लेकर 870 पौष्टिक आहार किट का वितरण किया जा चुका है, इसी तरह मंडोना फाउंडेशन द्वारा 750 से अधिक टीबी रोगियों को गोद लेकर 3200 से अधिक पौष्टिक आहार किट प्रदान की जा चुकी हैं, बलदेव व फरह ब्लॉक के अलावा बरसाना स्वास्थ्य केन्द्र क्षेत्र में आने वाले मरीजों को भी किट प्रदान की जाती रही है, साथ ही क्षय रोगियों को पौष्टिक आहार किट, अन्य सामान, जागरूकता आदि कार्यक्रम किए जा रहे हैं, सीएमओ डा0 ए0के0 वर्मा डीटीओ डा0 संजीव यादव,कोऑर्डिनेटर आलोक तिवारी, कोऑर्डिनेटर शिवकुमार आदि ने दोनों संस्थाओं को सम्मानित किये जाने पर बधाई दी है, इस मौके पर कृपालु चिकित्सालय के चीफ एडमिन सी गुरुराज राव के अलावा मंडोना के डा0 आर चंद्रवल्ली एडवाइजर, निहार शर्मा आदि मौजूद रहे ।