
गिरिराज धरण की शरण में पहुंचे कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति
गिरिराज धरण की शरण में पहुंचे कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति
-गोवर्धन में शनिवार को निजी स्कूल में पहुंचे थे कारागार मंत्री, युवाओं को दिये टिप्स
मथुरा । उत्तर प्रदेश सरकार में कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति शनिवार को गोवर्धन पहुंचे, उन्होंने गिरिराज जी के दर्शन कर मनौती मांगी, इससे पूर्व कारागार मंत्री ने एक निजी स्कूल में युवाओं से संवाद किया, इस दौरान उन्होंने यूपी की जेलों में बंदी युवाओं की वेदना सुनाई, वहीं इस्कॉन को लेकर भाजपा सांसद मेनका गांधी द्वारा दिये गये बयान पर कारागार मंत्री ने कहा कि यह उनका बयान है, उन्होंने क्या सोचकर दिया है, मैं इसमें कुछ नहीं बोल सकता हूँ ।
गोवर्धन पहुंचे प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने एक निजी स्कूल में छात्र छात्राओं एवं युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि प्रदेश की जेलों ने 70 प्रतिशत युवा वर्ग विभिन्न जुर्म में बंद हैं, युवा हमारे देश का भविष्य हैं, इन्हें जेलों में देख पीड़ा होती है, उनके परिवार के लोग दुखी रहते हैं इसलिए युवाओं को अपराध छोड़, सदमार्ग पर चलना चाहिए, उन्होंने कहाकि जेलों में अनेकों बंदियों को जुर्माना भरकर रिहा किया है जबकि अनेकों जेलों में महिला बंदियों के साथ रहने वाले बच्चों के लिए अलग से खानपान और पढ़ाई लिखाई के साथ खेलने की व्यवस्था कराई है तो वहीं बंदियों से चर्चा करके उनके गुनाह को समझा और उन्हें संवाद द्वारा परिवार की परेशानियों को बताया ।