कमिश्नर ने वृंदावन परिक्रमा मार्ग में झाड़ू लगाकर किया अभियान का शुभारंभ
कमिश्नर ने वृंदावन परिक्रमा मार्ग में झाड़ू लगाकर किया अभियान का शुभारंभ
-आगरा कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी ने प्रशासनिक अधिकारियों व आमजन को दिलाई शपथ
मथुरा । गांधी जयंती पर केंद्र सरकार द्वारा देशभर में आयोजित "स्वच्छता सेवा पखवाड़ा" अभियान के तहत रविवार को आगरा कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी ने वृन्दावन में अधीनस्थों के साथ झाड़ू लगाकर शुरुआत की, साथ ही सरकारी कर्मचारियों और आम लोगों को स्वच्छता सेवा का संकल्प की शपथ ग्रहण कराई ।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में स्वच्छता सेवा अभियान शुरू करने का आव्हान किया गया है जिसकी शुरुआत गांधी जयंती के पूर्व दिवस हुई, धार्मिक नगरी में मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी द्वारा डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बिहार घाट स्थित यमुना तट से सफाई कर किया गया, इस्कान मन्दिर के भक्तो द्वारा किये जा रहे हरिनाम संकीर्तन के मध्य कमिश्नर और अन्य अफसरों ने झाड़ू लगाकर कूड़ा मुक्त बनाने का अभियान शुरू किया, इस दौरान विधायक श्रीकांत शर्मा ने भी प्रधानमंत्री के अभियान को आगे बढ़ाने का आव्हान किया ।