राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को किया याद
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को किया याद
-डीएम ने महात्मा गांधी, लालबहादुर शास्त्री के बताये मार्ग पर चलने का किया आव्हान
-मथुरा रिफाइनरी में भी हुआ कार्यक्रम, दोनों महान सपूतों को किया गया नमन
-जिला कलेक्ट्रेट से लेकर शिक्षण संस्थाओं तक देश के सपूतों को किया गया नमन
मथुरा । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को जनपदभर में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई, कलेक्ट्रेट स्थित स्वच्छता वाटिका में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, उप जिलाधिकारियों तथा अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने देश के दोनों महापुरुषों की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की, जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी ।
जिलाधिकारी ने कहा कि सत्य, अहिंसा, प्रेम और स्वच्छता के संस्कार को आत्मसात कर रामराज्य की संकल्पना के साथ देश और समाज के विकास में निरंतर अग्रसर रहने हेतु संकल्पित रहना चाहिए, कहा कि अपने सहकर्मियों के साथ सद्भावपूर्ण व्यवहार करें और सभी को साथ लेकर चले, तभी इन महापुरुषों के बताये रास्ते पर चल सकते है, आप सभी को हमेशा यह याद रखना चाहिए, आपके द्वारा किया गया कोई भी कार्य हाशिए पर रह रहे लोगों को कितना लाभ पहुंचा सकती है ।
रिफाइनरी नगर स्थित हर्बल गार्डन में गांधी जयंती कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई, कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख अजय कुमार तिवारी ने उपस्थित रिफाइनरी कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई, कहा कि बापू ना सिर्फ भारत की स्वतंत्रता के अग्रदूत थे, बल्कि उनका पूरा जीवन हमारे लिए एक प्रेरणा देता है, सत्य के साथ उनके प्रयोग आज भी प्रासंगिक हैं, गांधी जी ने पूरा जीवन भारत और भारतीयों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बिताया और सभी को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपायुक्त श्रम रोजगार, उपायुक्त स्वत रोजगार एवम राजीव भवन परिसर के समस्त कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।