पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मोत्सव मेला समिति की बैठक हुई सम्पन्न
पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मोत्सव मेला समिति की बैठक हुई सम्पन्न
-चार दिवसीय मेला के प्रचार प्रसार की तैयार हुई योजना, सौंपी गईं जिम्मेदारियाँ
मथुरा । पं0 दीनदयाल उपाध्याय के 107वें जन्मोत्सव के अवसर पर 11 से 14 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले चार दिवसीय विशाल मेला के संबंध में प्रचार विभाग की बैठक में मेला के व्यापक प्रचार प्रसार की योजना बनाई गई है, पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव समिति प्रचार विभाग की बैठक महोत्सव समिति अध्यक्ष एडवोकेट सोहनलाल शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को दीनदयाल धाम स्थित पं0 दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर में हुई ।
इस वर्ष के मेला के व्यापक प्रचार-प्रसार के संबंध में कार्य योजना तैयार की गई, बैठक में मेला को व्यवस्थित व सुचारू रूप देने को लेकर सदस्यों के दायित्व निर्धारित किए गये जिसमें मुकेश शर्मा मेला प्रचार विभाग प्रमुख, कार्यालय प्रमुख पप्पू चौधरी, प्रचार प्रसार होर्डिंग्स प्रमुख ओमप्रकाश शर्मा, फेसबुक पेज प्रमुख डॉ0 देवेंद्र गोस्वामी एवं जनपद आगरा का प्रचार प्रसार प्रमुख विजय गोयल एवं आशीष भटनागर को जिम्मेदारी सौंपी गई, महोत्सव समिति के मंत्री मनीष अग्रवाल ने बताया की मेला का शुभारम्भ 11 अक्तूबर को हवन यज्ञ एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विशाल किसान संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी का उदघाटन के साथ होगा, बैठक में स्मारक समिति निदेशक सोनपाल, महोत्सव समिति कोषाध्यक्ष नरेंद्र पाठक, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शर्मा, सहव्यवस्था प्रमुख हरेंद्र सारस्वत एवं दिनेश गौड़, सहमंत्री योगेश आवा उपस्थित रहे, बैठक संचालन मंत्री मनीष अग्रवाल ने किया ।