चार दिवसीय मेला : "राष्ट्र निर्माण में चिकित्सकों की भूमिका" पर होगी संगोष्ठी
चार दिवसीय मेला : "राष्ट्र निर्माण में चिकित्सकों की भूमिका" पर होगी संगोष्ठी
-इको फ्रेंडली आतिशबाजी, डिजिटल प्रदर्शनी होंगे मेला के मुख्य आकर्षण का केन्द्र
-प0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मोत्सव मेला का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
-मेला समिति ने तैयारियों को दिया मूर्त रूप, किसान संगोष्ठी में रहेंगे पांच हजार किसान
दीनदयाल धाम (मथुरा) । महामानव पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाला चार दिवसीय विराट मेला एवं प्रदर्शनी लोक कला और कला संस्कृति को समर्पित होगा जिसमे तीस विविध प्रकार के कार्यक्रम होंगे, मेला का शुभारम्भ 11अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विराट किसान संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ होगा, मेला में मुख्य आकर्षण डिजिटल प्रदर्शनी और इको फ्रेंडली आतिशबाजी का प्रदर्शन होगा, वहीं "राष्ट्र निर्माण में चिकित्सकों की भूमिका" विषय पर तीन सौ चिकित्सकों की ओर से एकात्म मानववाद विषय पर संगोष्ठी आयोजित होगी ।
मेला में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह और लक्ष्मीनारायण चौधरी के अलावा स्थानीय विधायक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय अधिकारी, प्रचारक उपस्थित रहेगें, पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव समिति की बैठक दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर में मंगलवार को आयोजित की गई, बैठक में चार दिवसीय मेला के संबंध में समिति पदाधिकारी द्वारा समीक्षा की गई, मेला मंत्री मनीष अग्रवाल ने बताया कि इस बार मेले में चार दिनों में 11 से 14 अक्टूबर तक 30 कार्यक्रम होंगे, कार्यक्रमों के संयोजकों ने अब तक की गई तैयारी की जानकारी दी, विराट किसान संगोष्ठी में विभिन्न जनपदों के पांच हजार किसान भाग लेंगे, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में एक हज़ार छात्र भाग लेंगे, एकात्म मानववाद विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश रहेगें ।
वहीं चार दिवसीय मेला में आयोजित कुश्ती दंगल में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई रहेंगे, राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह और जन्मोत्सव हवन में केबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी रहेगें, मेला में नवोदय कवि सम्मेलन और राष्ट्रीय कवित्री सम्मेलन, विराट कुश्ती दंगल, लोकगायन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, रसिया दंगल, शिशु विद्यार्थियों का रंगमंचीय कार्यक्रम, रंगोली, गौ पूजन एवं स्वस्थ गौ वंश प्रतियोगिता, रूप सज्जा प्रतियोगिता, बृज श्रीसम्मान, भारतीय लोक गीत प्रतियोगिता, जिकड़ी भजन, आतिशबाजी शो, संस्कृति विभाग द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम और पंडित जी के जीवन दर्शन पर डिजिटल प्रदर्शनी मेला के मुख्य आकर्षण होंगे ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक महेंद्र शर्मा ने कहा कि मेला में पंडित जी के आदर्श को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम करें व पूर्ण पारदर्शिता रखें, समिति के अध्यक्ष एडवोकेट सोहन लाल शर्मा ने कहा कि मेला का उद्देश्य पंडित जी के विचारों को अधिक से अधिक जनमानस में पहुंचाना है, स्मारक समिति मंत्री केशव कुमार शर्मा, समिति संरक्षक अतुलकृष्ण भारद्वाज, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष चौधरी अनूप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह, समिति उपाध्यक्ष राकेश गर्ग, कोषाध्यक्ष नरेंद्र पाठक आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये, सालिगराम बटिया, महेश गोयल पूर्व विधायक, मुकेश गौतम, शिवशंकर शर्मा, निर्मला दीक्षित, प्रचार प्रमुख मुकेश शर्मा ने सुझाव दिये ।