मांट तहसील में प्रशासन ने हटाये अधिवक्ताओं के अस्थाई चैम्बर, विरोध
मांट तहसील में प्रशासन ने हटाये अधिवक्ताओं के अस्थाई चैम्बर, विरोध
-मंगलवार की रात में हटाये गये वकीलों के चैम्बर, जताया विरोध, वकीलों ने रखा नो वर्क
मथुरा । मंगलवार रात के अंधेरे में तहसील प्रशासन ने कई वकीलों के अस्थाई चैंबर टिन शेड हटा दिये, इस घटना से वकीलों में नाराजगी पैदा हो गई है, मंगलवार की देर रात अचानक तहसील मांट प्रशासन ने तहसील परिसर में बड़ी कार्यवाही करते हुए कई वकीलों के अस्थाई चैंबर हटा दिये, बुधवार सुबह जब वकील पहुंचे तो उन्हें नजारा बदला दिखा, अधिवक्ताओं ने एकत्रित हो गये और आक्रोश जताते हुए जमकर हंगामा करते हुए नारेबाजी की, अधिवक्ताओं के आक्रोश को देखते हुए एसडीएम मांट प्रीति जैन ने मांट थाना पुलिस को बुला लिया और वकीलों के मध्य पहुंच कर उनसे बात की ।
अधिवक्ताओं का कहना था कि बिना सूचना के गलत तरीके से एक दर्जन से अधिक चैंबर हटाए गये हैं जबकि वकीलों के चैंबर तरीके से बने हुए थे जिनसे आवागमन में भी कोई दिक्क़त नहीं थी, वहीं मांट तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाशंकर वार्ष्णेय ने कहा कि ज़ब तक वकीलों के चैम्बर्स पुनः स्थापित नहीं किये जाते हैं, तब तक नो वर्क जारी रहेगा, तहसीलदार द्वारा तानाशाही दिखाते हुए रात के अंधेरे में चैंबर तोड़े गये हैं, बताया कि गुरुवार को बार की साधारण सभा की बैठक में आगामी रणनीति तैयार की जायेगी, वहीं एसडीएम मांट प्रीति जैन ने बताया कि कुछ वकीलों के चैम्बरों के कारण आवागमन वाधित हो रहा था, तहसील का स्वरूप प्रभावित हो रहा है ।