प0 दीनदयाल जन्मोत्सव मेला का बुधवार को मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
पं0 दीनदयाल जन्मोत्सव मेला का बुधवार को मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
-चार दिवसीय मेला का 11 से 14 अक्टूबर तक होगा चार दिवसीय मेला का आयोजन
-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर प्रशासन चौकन्ना, तैयारियां हुईं पूरी
-डीएम शैलेन्द्र सिंह ने अधीनस्थों संग किया मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थलों का किया भौतिक निरीक्षण
-12 अक्टूबर को जन्मोत्सव हवन के साथ मनाया जायेगा दीनदयाल का 107 वां जन्म दिवस
मथुरा । पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस के अवसर पर चार दिवसीय जन्मोत्सव मेला समारोह 11 से 14 अक्टूबर तक दीनदयाल धाम में उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया जायेगा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश जी मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे, साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे ।
प0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मोत्सव समारोह का शुभारम्भ हवन यज्ञ के साथ 11 अक्टूबर को होगा और समापन 14 अक्टूबर की देर रात्रि संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के सौजन्य से विभिन्न प्रांतों की संस्कृति पर आधारित लोक कला एवं रासलीला के साथ होगा, चार दिवसीय जन्मोत्सव मेला का शुभारम्भ 11 अक्टूबर को दीनदयाल धाम राधा कृष्ण मंदिर पर सामूहिक हवन यज्ञ के साथ होगा, प्रातः 9 बजे प्रदर्शनी स्थल पर रंगोली प्रतियोगिता और लोकगायन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, करीब साढ़े ग्यारह बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीनदयाल धाम पहुचेंगे और यहां कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे, मेला का उद्घाटन कर विराट किसान संगोष्ठी को भी संबोधित करेंगे, करीब दो बजे महाविद्या स्थित रामलीला ग्राउंड के हेलीपैड पर पहुंचेंगे और वहां से श्रीकृष्ण जन्मस्थान जायेंगे ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बांकेबिहारी जी मंदिर में दर्शन एवं गोवर्धन परिक्रमा के लिए उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद द्वारा क्रय की गई गोल्फ कार्ट कारों का लोकार्पण करेंगे, ढाई बजे करीब मुख्यमंत्री आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे, मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर शहर के रामलीला मैदान में बने हेलीपैड और श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर का जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया, डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन की सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया गया है, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व ही आगमन और प्रस्थान वाले रोड को ब्लॉक कर दिया जायेगा, इससे पहले फरह नगला चंद्रभान में बनाये गए हेलीपेड पर भी दोनों अधिकारियों ने निरीक्षण किया ।