टैक्स बार एसोसिएशन के योगेश वर्मा अध्यक्ष तो कृष्णमुरारी बने महामंत्री
टैक्स बार एसोसिएशन के योगेश वर्मा अध्यक्ष तो कृष्णमुरारी बने महामंत्री
-बुधवार को द मथुरा टैक्स बार एसोसिएशन का सर्वसम्मति से हुआ वार्षिक चुनाव
मथुरा । टैक्स बार एसोसिएशन मथुरा की एक स्थानीय होटल में वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया जिसमें एसोसिएशन के वार्षिक चुनावी की कार्यवाही भी सम्पन्न हुई, सभा के दौरान महामंत्री एड0 अभिषेक सक्सैना द्वारा कार्यकाल की प्रगति से सभी सदस्यों को अवगत कराया गया तथा अध्यक्ष एड0 राजेंद्र अग्रवाल ने सभी कार्यकारिणी सदस्यों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया जिसके पश्चात चुनाव अधिकारी एड0 अरविंद अग्रवाल एवं एड ज्ञानेंद्र सिंह की देखरेख में चुनाव की कार्यवाही सम्पन्न हुई ।
चुनाव प्रक्रिया में सर्वसम्मति से एड0 योगेश वर्मा अध्यक्ष, एड0 कृष्णमुरारी वर्मा महामंत्री, एड0 समीर बंसल कोषाध्यक्ष, एड0 कोमल प्रसाद अग्रवाल उपाध्यक्ष आयकर, एड0 अजवेंद्र सिंह उपाध्य्क्ष राज्यकर, एड0 राजीव सिंह तोमर सह सचिव आयकर, एड0 मिकेन्द्रनाथ गुप्ता सह सचिव राज्य कर, एड0 जितेंद्र चतुर्वेदी ऑडिटर, एड0 रामकुमार पुस्तकालय मंत्री आयकर, एड0 रामू कौशिक पुस्तकालय मंत्री राज्य कर एवं एड0 हर्षल शर्मा मीडिया प्रभारी के रूप में निर्वाचित हुए, कार्यकारणी समिति में एड0 मानसिंह, एड0 अरविंद अग्रवाल, एड0 ज्ञानेंद्र सिंह, एड0 राजेश अग्रवाल, एड0 हाकिम सिंह, एड0 पन्नालाल मंगल, एड0 संतोष भोजवाल, एड0 के0 के0 यादव, एड0 राहुल त्रिवेदी, एड विजय दुबे एवं एड0 शालिनी अग्रवाल को नामित किया गया, सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर बधाई दी ।