मुख्यमंत्री ने सिलाई केंद्र पहुंचकर महिलाओं का किया उत्साहबर्धन
मुख्यमंत्री ने सिलाई केंद्र पहुंचकर महिलाओं का किया उत्साहबर्धन
-किसान संगोष्ठी में किसानों को सौंपी ट्रैक्टर की चाबी, किया सम्मानित
-जैविक व प्राकृतिक खेती के लिए आधा दर्जन किसानों का हुआ सम्मान
मथुरा । विराट किसान संगोष्ठी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जैविक और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसान सम्मान कार्यक्रम के अन्तर्गत किसान नरेश कुमार पिपरोठा, भरत सिंह कोह, राकेश कुमार महुअन, ऋषि कुमार राष्ट्रीय फैडरेशन नई दिल्ली को मंच पर ट्रैक्टर की चाबी सौंपकर सम्मानित किया ।
किसान सभा से पूर्व दीनदयाल धाम पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीपेड पर विधायक पूरन प्रकाश और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनूप चौधरी सहित अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया, मुख्यमंत्री ने स्मारक भवन पर पहुंच कर पंडित जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित की, मुख्यमंत्री ने सिलाई केंद्र एवं पंचगव्य केन्द्र का भ्रमण किया, सभा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समिति के पदाधिकारियों के साथ भोजन ग्रहण किया ।