रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले सौंपा 16 सूत्रीय ज्ञापन
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले सौंपा 16 सूत्रीय ज्ञापन
मथुरा । सरकार द्वारा परिवहन निगम की बहुमूल्य संपत्तियों एवं कारोबार को निजी हाथों में सौंपने के विरोध में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा मथुरा डिपो के वर्कशाप में प्रदर्शन किया, परिषद के नेताओं ने 16 सूत्रीय मांग पत्र तहसीलदार सदर व एआरएम को ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि उनकी मांगों पर जिला प्रशासन व रोडवेज प्रबंधन ने कार्यवाही नहीं की तो कर्मचारी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे ।
रोडवेज परिषद् संचालन शाखा के शाखा अध्यक्ष केके शर्मा के नेतृत्व में 16 सूत्रीय मांगों को लेकर ध्यानाकर्षण धरना प्रदर्शन किया। शाखा मंत्री नेपाल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीकृत मार्गों पर अवैध संचालन, डग्गामारी पर प्रभावी रोक लगायी जाय तथा निगम के बस अड्डों के एक किमी परिधि से निजी बसों व चार पहिया गाड़ियों के अवैध संचालन को प्रतिबन्धित कर शासनादेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। इलेक्ट्रिक बसे निगम के बस बेड़े में शामिल करने पर नगर बस सेवाओं की भांति उनके संचालन में होने वाले व्यय व आमदनी के व्यवहार्यता अंतर को राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाये, परिवहन निगम की बसों और निजी बसों के लिए निर्धारित वर्तमान यात्रीकर की दरों में विद्यमान असमानता समाप्त की जाय आदि प्रमुख मांगों पर जोर दिया ।
कर्मशाला शाखा के अध्यक्ष बदन सिंह, शाखा मंत्री पीयुष वर्मा, आगरा क्षेत्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार लवानियां, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष सतीश गौतम एवं जिला मंत्री एसपी गौतम आदि ने विचार व्यक्त किए। धरने में शशी शर्मा, कमलेश कुमारी, विजयपाल सिंह, सत्यवीर सिंह, नारायण सिंह, राकेश गोयल, राकेश बाबू, लक्ष्मीकान्त गुप्ता, राजकुमार, नरेन्द्र शर्मा, तेजवीर सिंह, राजीव चौधरी, प्रेमपाल सिंह, गुलाब सिंह, सूरजपाल सिंह, प्रियाशरण, डिगम्बर सिंह, होशियार सिंह, महेश, महेन्द्र सिंह, राधेश्याम त्यागी, भूपेन्द्र, धर्मवीर, नासिर, महेन्द्र सिंह, विनोद, कपिल शर्मा आदि उपस्थित रहे।