यमुना शुद्धिकरण पदयात्रा का भाजपाइयों ने किया भव्य स्वागत
यमुना शुद्धिकरण पदयात्रा का भाजपाइयों ने किया भव्य स्वागत
-दादा गुरु के नेतृत्व में निकाली गई दिल्ली से मथुरा तक पदयात्रा, हुआ समापन
मथुरा । भाजपा महानगर होली गेट मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा यमुना शुद्धिकरण पदयात्रा का नगर के विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया, मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया कि दादा गुरु के सानिध्य में दिल्ली से पैदल चलकर मथुरा पधारी यमुना शुद्धिकरण पदयात्रा का भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र विसावर, मंडल महामंत्री एवं पंप ऑपरेटर यूनियन के जिलाध्यक्ष कृष्णमणि सूबेदार के नेतृत्व में स्वागत किया गया ।
पदयात्रा का वृंदावन गेट मां भगवती मेडिकल स्टोर लाल दरवाजा, चौक बाजार, धर्मेंद्र विसावर वाले प्रतिष्ठान, स्वामी घाट सुरेश भाटिया के प्रतिष्ठान पर भव्य स्वागत व सम्मान किया गया, इस अवसर पर ललित अग्रवाल, मेघश्याम माहौर, नरेंद्र गोला, बांकेबिहारी उपाध्याय, धर्मेंद्र अग्रवाल विसावर वाले, लोकेश तायल, कुंजबिहारी भारद्वाज, यशराज चतुर्वेदी, संजय कश्यप, सुरेश भाटिया, विवेक शर्मा, आदित्य कनोडिया, गौरव माहौर, अमित सक्सेना, विनीत गुप्ता, उमंग अग्रवाल आदि मौजूद थे ।