भारतीय स्टेट बैंक ने अन्नदाताओं को किया सम्मानित
भारतीय स्टेट बैंक ने अन्नदाताओं को किया सम्मानित
मथुरा । भारतीय स्टेट बैंक कृषि वाणिज्यिक शाखा कोसी कलां में अन्नदाता महोत्सव का आयोजन किया गया। सहायक महाप्रबंधक उत्तम कुमार ने क्षेत्र के अन्नदाताओं का सम्मान कर कहा कि किसानों से ही देश का भला हो सकता है। कार्यक्रम में बैंक अधिकारियों ने पाल पंच कश्यप, उमराव गांव तूमौला, लालसिंह, सुखीराम गांव धर्मनगर, छीतो मुकदमा बुखरारी, कपूर बरहाना, भीमसिंह, राजेन्द्र हताना, गोविंदराम, यंगदत्त गांव गिडोह ओमप्रकाश, राजेन्द्र गांव सुरवारी आदि किसानों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
किसानों की आय बढ़ाने एवं कृषि क्षेत्र में हो रही विकास से अवगत कराते हुए कहा कि अधिकतर किसान एवं मजदूर वर्ग खेती पर निर्भर है। किसानों को उनके कृषि कार्यों के लिए पर्याप्त और समय पर ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किसान समृद्धि ऋण दिया जा रहा है। किसान क्रेडिट कार्ड ऋण सबसे कम ब्याज दर पर 10 दिन ही भुगतान कर दिया जाता है। ऋण को समय पर चुकता करने पर ब्याज में छूट दी जाती है। चुककर्ता ऋणी एवं मृतक किसानों के परिवारजन ऋण का चुकता करें और दूवारा ऋण लेकर योजनाओं का लाभ उठायें। क्षेत्रीय कार्यालय मथुरा से आये उदित बजाज ने बेरोजगारों को सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत आटा चक्की, तेल मिल, डेयरी उद्योग आदि योजनाओं से अवगत कराया। जिससे किसानों एवं व्यापारियों को आय में वृद्धि हो सके।
कॉडिनेटर तुलसीदास गुप्ता ने अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित बनाने के लिए मामूली प्रीमियम पर बैंक की बीमा योजनाओं का लाभ उठाने का अग्रह किया, किसान समृद्धि ऋण के अन्तर्गत टेकचन्द, भीमसिंह, राजेन्द्र को 25-25 लाख और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 6-6 लाख का ऋण वितरण किया। किसानों के द्वारा उठाई गई ऋण सम्बन्धी समस्याएं का समाधान करते हुए बताया कि ऋण खसरा, खतौनी, हिस्सेदारी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो, सिविल रिपोर्ट के आधार पर दिया जाता है। मंच संचालन सौभना कुमारी ने और शाखा प्रबंधक सुरेश कुमार ने सभी किसानों का आभार व्यक्त किया। विजयकुमार राठौर, मूलचन्द कर्दम, उमेश कुमार, कैशियर निधि शर्मा, यमीनी कुमारी, निकेत गामरे, जयदेवी आदि मौजूद रहे।