कान्हा की नगरी में कचरे के ढेर लगा रहे स्वच्छता अभियान को पलीता
कान्हा की नगरी में कचरे के ढेर लगा रहे स्वच्छता अभियान को पलीता
-धर्म नगरी में चौतरफा लगे कूड़े के ढेर में भोजन तलाशते हैं मजबूर गोवंश
-बुधवार को ही 200 मीटर की दूरी पर हुआ था मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी का कार्यक्रम
मथुरा । कान्हा की नगरी श्रीधाम वृंदावन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार आते रहे हैं और मथुरा वृंदावन को कई सौगात दे चुके हैं, सरकारी गौशालाएं भी खुलवाई गई है जिसका संचालन प्रदेश सरकार द्वारा किया जाता है इसके बावजूद वृंदावन में अक्सर खुले घूम रहे गौवंश कचरे के ढेर में भोजन की तलाश करता हुआ ही नजर आता है, ऐसा ही वृंदावन छटीकरा मार्ग स्थित वृंदावन शोध संस्थान के समीप देखने को मिला, जहां सड़क किनारे कचरे का ढेर पड़ा हुआ था, उसी कचरे के ढेर में बंदर और गौवंश भोजन खोज रहे थे ।
गौरतलब हो कि एक दिन पहले ही करीब 200 मीटर की दूरी पर कमिश्नर रितु माहेश्वरी व डीएम शैलेंद्र सिंह का कार्यक्रम आयोजित हुआ था और उसके अगले ही दिन कार्यक्रम स्थल से 200 मीटर की दूरी पर कचरे का काफी ढेर देखने को मिला जो आयेदिन देखने को मिलता है, जहां जगह-जगह पर कचरे के ढेर लगे रहते हैं और उसी कचरे के ढेर में खुले घूम रहे गोवंश व बंदर भोजन की तलाश में लगे रहते हैं जिस संबंध में कई बार स्थानीय लोग शिकायत करते रहे हैं, उसके बावजूद इसका कोई निस्तारण नहीं हो सका है, स्थानीय निवासियों के मुताबिक उनके द्वारा स्थानीय पार्षद और नगर निगम में कई बार शिकायत की गई है लेकिन अभी तक कोई भी समाधान नहीं हो सका है, यहां अक्सर ही कचरे का ढेर लगा रहता है ।