विप्रा द्वारा एक और अवैध कॉलोनी को किया गया जमींदोज
विप्रा द्वारा एक और अवैध कॉलोनी को किया गया जमींदोज
-ग्राम बाटी में कृषि भूमि पर विकसित की जा रही थी अवैध कॉलोनी
मथुरा। जमीन की कीमत बढ़ने का असर जनपद भर में देखा जा रहा है। मुख्य मार्गों के किनारे शहर से गांवों तक जगह जगह लोग खेतों की बाउंड्री करा कर प्लाट काटने में जुटे हैं। वहीं एमवीडीए लगातार इस तरह के अवैध आवासीय परिसरों पर कार्यवाही कर रहा है। हालांकि इस कार्यवाही में तमाम उन लोगों का नुकसान हो रहा है प्लाट खरीद लेते हैं।
मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण ने प्रदीप व अन्य द्वारा स्थल ग्राम बाटी एवं माघेरा छटीकरा से राधा कुंड रोड पर दाईं तरफ मगरिया वाले हनुमान जी मंदिर से पहले एक किलोमीटर छटीकरा राल रोड मथुरा थाना जैत मथुरा पर लगभग एक बीघा भूमि पर सड़क का निर्माण करके अवैध कॉलोनी विकसित किए जाने पर प्राधिकरण द्वारा उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए निर्माणकर्ता को विकास कार्य बंद करते हुए अपना पक्ष रखने हेतु नोटिस जारी किया गया ।
निर्धारित अवधि में निर्माण कर्ता की उपस्थिति ना होने पर उक्त वाद में सक्षम प्राधिकारी द्वारा ध्वस्तीकरण आदेश पारित किए गए सक्षम प्राधिकारी द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को मजिस्ट्रेट डॉ कंचन गुप्ता अवर अभियंता सुनील राजोरिया प्रवर्तन दल एवं थाना जैत पुलिस बल की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। अवैध कॉलोनियों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सचिव, उपाध्यक्ष महोदय द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार निरंतर जारी रहेगी।