भारतीय हिंदू संस्कृति के अनुसार ही मनाना चाहिए अपना जन्मदिन
भारतीय हिंदू संस्कृति के अनुसार ही मनाना चाहिए अपना जन्मदिन
-पञ्च यज्ञ प्रचारिणी सभा ने किया आव्हान, दें सूचना, हिंदू संस्कृति से मनायेंगे जन्मदिन
मथुरा । पञ्च यज्ञ प्रचारिणी सभा द्वारा पुरुषोत्तम मास के अवसर पर साप्ताहिक वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, पांच अगस्त को श्रीराम मंदिर भूमि पूजन की तीसरी वर्षगांठ पर सैंकड़ों दीप जलाने का निर्णय लिया, नंदगांव रोड स्थित शिव मंदिर में आचार्य विवेक उपाध्याय के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में आह्वान किया कि अपने बच्चों का जन्मदिन भारतीय संस्कृति के अनुसार ही मनायें ताकि आगे चलकर मासूम नौनिहाल पाश्चात्य संस्कृति के गुलाम नही बनकर भारत के सम्मानित नागरिक बन सकें ।
मदनलाल शर्मा ने कहा कि आज हमारे बच्चे पाश्चात्य संस्कृति के भटकाव में उलझ गये हैं और अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर केक काटना, मोमबत्ती बुझाना यह अशुभ कार्य करते हैं, हमारी संस्कृति तो जोड़ना और दीपक जलाना सिखाती है फिर व्यक्ति मोमबत्ती बुझाकर क्या दर्शाना चाहते हैं, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल गोयल ने कहा कि आप अपना जन्मदिन मनाने के लिए पञ्च में सभा को सूचित करें जिसमें आपका जन्म दिवस पूर्ण भारतीय संस्कृति के अनुरूप मनाया जायेगा, भारत शर्मा ने बताया, भारतीय संस्कृति के सोलह संस्कारों की परंपरा को जीवित रखने के लिए पञ्च यज्ञ प्रचारिणी सभा हर संभव प्रयासरत है, संरक्षक घनश्याम पटेल, ऋषिराज रावत, मदनमोहन शर्मा, प्रवेश उपाध्याय, घनश्याम, रिषीराज सिंह आदि थे ।